Wrestling Academy : सीएम भूपेश का ऐलान, राजधानी में खुलेगी राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी

Wrestling Academy : सीएम भूपेश का ऐलान, राजधानी में खुलेगी राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी
X
राज्य में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए रायपुर में राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी (State Level Wrestling Academy) खोलने की घोषणा की। इसके साथ उन्होंने अखाड़ों के संरक्षण के लिए बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना (Bajrangbali Akhara Promotion Scheme) शुरू करने की भी घोषणा की। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) राजधानी रायपुर के गुढ़यारी (Gudhayari) में शंकर सेवा समिति (Shankar Seva Samiti )द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता(wrestling competition )में शामिल हुए। उन्होंने प्रदेशवासियों को नागपंचमी की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस मौके पर राज्य में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए रायपुर में राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी (State Level Wrestling Academy) खोलने की घोषणा की। इसके साथ उन्होंने अखाड़ों के संरक्षण के लिए बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना (Bajrangbali Akhara Promotion Scheme) शुरू करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कुश्ती प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में नागपंचमी के अवसर पर मलखंब और कुश्ती प्रतियोगिता की प्राचीन परंपरा रही है।

त्यौहार के अवसर पर ऐसे प्रतियोगिता आपसी भाईचारे और सौहार्द का संचार करती है। उन्होंने कहा कि नागपंचमी का त्यौहार उन्हें बचपन की याद दिलाती है। बचपन में स्लेट पट्टी पर नागदेवता का चित्र बनाते थे। अगरबत्ती और गुलाल भी चढ़ाते थे। यह एक सुखद अनुभव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागपंचमी के अवसर पर पहले गांव-गांव में मलखम्ब, मल्लयुद्ध कबड्डी, कुश्ती आदि का आयोजन होते थे। पहलवान बड़ी संख्या में हिस्सा लेते थे। आज के दौर में ऐसे अवसर पर कुश्ती का आयोजन सराहनीय है।

छत्तीसगढ़या ओलंपिक खेल में बच्चे और बुजुर्ग ले रहे हिस्सा

राज्य सरकार खेल और खिलाड़यिों को प्रोत्साहन के लिए छत्तीसगढ़या ओलंपिक (Chhattisgarh's Olympics)का आयोजन कर रही है। बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग हिस्सा ले रहे हैं। राज्य सरकार हर संभव खेल और खिलाड़यिों के प्रोत्साहन के लिए तत्पर है। इस मौके पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी संबोधित किया। गौरतलब है कि कुश्ती प्रतियोगिता में दांवपेंच महत्वपूर्ण होता है। कुश्ती खिलाड़ी सूझ-बूझ और चतुराई से दांवपेंच का उपयोग कर कुश्ती के ताकतवर धुरंधर को भी चित्त कर देते हैं। कुश्ती में धोबीपछाड़, धाक, बैकसातो सहित टांगा, कलाजंक, फितले, भारनद्वज, लेंसन और झोली जैसे दांव-पेंचों से कुश्ती का रोमांचक खेल एक अलग अनुभव कराती है।

स्पर्धा में रामकुंड अखाड़ा अव्वल

कुश्ती प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विजेताओं में प्रथम पुरस्कार रामकुंड अखाड़ा, रायपुर को प्राप्त हुआ। द्वितीय पुरस्कार खेल विभाग और तृतीय पुरस्कार दंतेश्वरी अखाड़ा पुरानी बस्ती, रायपुर को मिला। इस अवसर पर एमआईसी मेंबर सुंदर जोगी, अखाड़ा समिति के अध्यक्ष तोरन लाल साहू उपाध्यक्ष रामखिलावन साहू दीनानाथ शर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी और कुश्ती खिलाड़ी और दर्शक उपस्थित थे।

Tags

Next Story