छत्तीसगढ़िया पारंपरिक परिधान में 'यशोदा' : खैरागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक ने विधानसभा में ली शपथ

छत्तीसगढ़िया पारंपरिक परिधान में यशोदा : खैरागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक ने विधानसभा में ली शपथ
X
खैरागढ़ से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा ने आज विधानसभा सदस्यता की शपथ ली। आज विधानसभा स्थित कक्ष में स्पीकर डॉ. चरणदास मंहत ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान में सजी यशोदा वर्मा को शपथ दिलाई।

रायपुर। खैरागढ़ से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा ने गुरुवार को विधानसभा सदस्यता की शपथ ली। आज विधानसभा स्थित कक्ष में स्पीकर डॉ. चरणदास मंहत ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान में सजी यशोदा वर्मा को शपथ दिलाई। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा 12 अप्रैल को हुए उपचुनाव में 20 हजार मतों के अंतर से विजयी हुईं हैं। इसके साथ ही सदन में कांग्रेस के 71 विधायक और महिला विधायकों की कुल संख्या 16 हो गई है।

दंतेवाड़ा, चित्रकोट और मरवाही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन कर तीनों सीटों में जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने शानदार रिकॉर्ड बनाते हुए चौथे उपचुनाव को भी अपने पाले में कर लिया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री टीएस सिंहदेव समेत खैरागढ़ से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags

Next Story