Khairagarh by-election : यशोदा वर्मा बोलीं- शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई मेरी प्राथमिकता, कोमल जंघेल का विकास पर फोकस, नरेन्द्र सोनी ने कहा- बेरोजगारी दूर करेंगे...

प्रदीप बोरकर,खैरागढ़. खैरागढ़ उप चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपनी प्राथमिकताएं गिना रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई उनकी प्राथमिकता है. भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने कहा कि उनका फोकस विकास पर रहेगा. वही जोगी कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र सोनी ने कहा कि वे बेरोजगारी दूर करेंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा प्रचार के लिए गांव गांव जनसंपर्क कर रही है। यशोदा ने कहा कि कांग्रेस ने आम किसान और छोटे से कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाकर स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पार्टी है। वर्मा ने कहा कि प्रदेश में भूपेश सरकार के आने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगा है। भूपेश सरकार ने किसानों, आम लोगों, गरीबों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं सहित हर वर्ग के लिए बेहतर कार्य किया है। इसका लाभ चुनाव में सीधे तौर पर मिलेगा। वर्मा ने कहा कि प्रदेश में कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, न्याय योजना, गोधन योजना, राम गमन पथ, समर्थन मूल्य में पूरे देश में सबसे ज्यादा दाम पुरानी पेंशन बहाली, नियमितीकरण जैसे वर्षों पुरानी मांगों को पूरा किया है। कोरोना काल में भी प्रदेश भर में बेरोजगारी नहीं बढ़ी, आर्थिक स्थिति को फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आई। किसानों, गरीबों, मजदूरों सहित हर वर्ग को प्रदेश में भूपेश सरकार बनने के बाद ही राहत मिली है। यशोदा ने कहा कि वे भी जनसेवक के रूप में कार्य करना चाहती है। उनकी प्राथमिकताओं में विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करना प्राथमिकता है।
सरकार की वादाखिलाफी का लाभ मिलेगा : कोमल जंघेल
भाजपा से रिकॉर्ड पांचवीं बार टिकट पाने वाले प्रत्याशी कोमल जंघेल ने कहा कि भाजपा ने आम कार्यकर्ता पर विश्वास जताते प्रत्याशी बनाया है। कार्यकर्ताओं की ताकत से ही जीत मिलेगी। जंघेल ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते कहा कि किसानों को बोनस और कर्ज माफी का लाभ नहीं मिला। बेरोजगारों को भत्ता नहीं दे पाई शराबबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस है। विधानसभा विकास के लिए तरसता रहा। मुख्यमंत्री ने जिले का वादा किया लेकिन पूरा नहीं किया सरकार के वादाखिलाफी को जनता के बीच रख रहे। जंघेल ने कहा कि जनता ने मौका दिया तो विकास के लिए ही कार्य करेंगे। पिछले कार्यकाल में विधानसभा की जनता देख चुकी है। लड़कर कर विकास के लिए कार्य करने से पीछे नहीं हटेंगे। जंघेल ने अपनी प्राथमिकताओं में शिक्षा, स्वास्थ्य सिंचाई को रखते कहा कि क्षेत्र में कई कार्य अटके हैं। जिन्हें पूरा कराने प्रयास होगा।
400 करोड़ के कार्य ला चुके देवव्रत : नरेन्द्र सोनी
जोगी कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए गए नरेन्द्र सोनी ने भी विधानसभा में बेहतर विकास को प्राथमिकता बताते कहा कि कांग्रेस भाजपा ने विधानसभा में जातिवाद को प्राथमिकता दी है। दोनों प्रत्याशियों ने शिक्षा स्वास्थ्य सहित रोजगार के लिए कुछ नहीं कर पाए। जोगी कांग्रेस के विधायक रहे देवव्रत सिंह ने पिछले ढाई साल में ही विधानसभा में चार सौ करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को स्वीकृति कराई। आज जो भी कार्य दिख रहे सभी देवव्रत सिंह की देन है। सिंचाई योजनाओं, स्वास्थ्य सड़क सहित अन्य क्षेत्रों में मांग अनुसार कार्य सिंह ने स्वीकृत कराई । 162 करोड़ की दनिया सड़क आज भी पूर्ण नहीं हो पाई है। किसानों को मुआवजा नहीं मिला है नरेंद्र सोनी ने प्राथमिकता में जिला निर्माण को रखते कहा कि जिला बनने से क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी आम लोगों को इसका लाभ भी मिलेगा। देवव्रत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देने जोगी कांग्रेस की जीत जरूरी है। बेरोजगारी दूर करने और उद्योग लगाने का प्रयास ही प्राथमिकता होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS