'तुम सरेंडर करो, इलाज हम कराएंगे' खूंखार नक्सली के संक्रमित होने पर बोले SP

जगदलपुर। कोरोना संक्रमण नक्सलियों पर भी प्रकोप बनकर छाया हुआ है। कई माओवादी नेता कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। इसी बीच खबर मिली है कि खूंखार नक्सली नेता माडवी हिड़मा भी कोरोना संक्रमित हो गया है। इन दिनों वह जंगलों में छिपा हुआ है। इस बात की पुष्टि बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने भी की है।
खूंखार नक्सली, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के मेंबर हिड़मा पर 25 लाख का इनाम है। उसे दवाइयों की सख्त जरूरत है। ऐसे में एसपी ने कहा- "यदि वे सरेंडर करते हैं तो उनका इलाज हम कराएंगे।" कुछ दिनों पहले ही बीजापुर से उसके 2 सदस्यों को पकड़ा गया था। उनके पास से पुलिस ने सेनेटाइजर, मास्क और दवाइयां बरामद की थी। उन्होंने बताया कि यह दवाइयां माओवादी पुनेम ने मंगवाई थी ताकि वह हिड़मा तक पहुंचायी जा सके।
हिड़मा के संक्रमित होने के बाद छत्तीसगढ़ और तेलांगाना की पुलिस उस पर नजर बनाए हुए है। पुलिस कोशिश कर रही है कि वह जल्द आत्मसमर्पण कर दे। यदि वह इसके लिए मान जाता है तो बस्तर और तेलांगाना में माओवाद बैकफुट पर आ जाएगा। बताया जा रहा है कि विकास और महिला माओवादी सुजाता भी कोरोना संक्रमित हैं। वे दोनों भी 25-25 लाख रुपए के इनामी नक्सली हैं।
बता दें कि 40 लाख रुपए के इनामी माओवादी हरिभूषण और 8 लाख रुपए के इनामी कट्टी मोहन राव की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। कोरोना से अब तक 10 नक्सलियों ने दम तोड़ा है तो वहीं कई बड़े माओवादी लीडर इस बीमारी से जूझ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS