रेल रेस्त्रां में उठा सकेंगे खानपान का लुत्फ, कुली की वेशभूषा में दिखेंगे वेटर

ललित राठोड़. रायपुर. महानगरों की तर्ज पर रायपुर रेलमंडल भी अब अपने पुराने कोच बेचेगा नहीं, बल्कि इन्हें लीज पर देकर उपयोग में लाया जाएगा। रेलवे स्टेशन के बाहर दो पुराने कोच को रेस्त्रां बनाया जाएगा। स्टेशन प्रबंधन से मंजूरी के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही कोच का टेंडर भी जारी किया जाएगा।
भारतीय रेल का पहला कोच रेस्त्रां बंगाल के आसनसोल में शुरू किया गया था। स्टेशन डायरेक्टर राकेश सिंह ने बताया, लंबे समय से खराब पड़े रेल कोच, जो चलने की स्थिति में नहीं हैं। उसे रेस्त्रां बनाने के लिए उपयोग में लाया जाएगा। दोनों कोच रायपुर मंडल में होंगे। कोच के चयन का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया, एक कोच आरपीएफ थाना के सामने और दूसरा स्टेशन के सामने होगा।
मंडल में कंडम हो चुकी ट्रेन के कोच को रेस्टोरेंट में तब्दील करने की योजना चल रही थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। रेल कोच में रेस्त्रां की सुविधा मिलने से यात्री के साथ स्टेशन पर आने वाले लोग यहां बैठकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।
40 से अधिक लोगों की बैठक व्यवस्था
रेल प्रबंधक रेस्त्रां के लिए केवल कोच उपलब्ध कराएगा। पुराने कोच को नया रंग-रूप देकर आकर्षक बनाने का काम टेंडर लेने वाले ठेकेदार को ही करना होगा। एक कोच में 40 से 45 लोगों की एक साथ बैठक क्षमता रहेगी। कोच में लगे बर्थ हटाने के साथ उनके स्थान पर सुंदर टेबल और कुर्सियों को रेस्टोरेंट की तरह स्थापित करने का काम भी ठेकेदार का ही होगा। अन्य राज्य के तरह रेल कोच रेस्टोरेंट का स्टाफ रेलकर्मियों के ड्रेसकोड में हो सकता है। मैनेजर से लेकर टीटीई और वेटर कुली के वेश में नजर आ सकते हैं। सिर्फ बाहर की बनावट में कोई फेरबदल नहीं होगा। कोच की दीवारों पर पेंटिंग के अलावा रेलवे से जुड़ी पुरानी चीजें, आसपास के पर्यटन स्थलों को दर्शाती तस्वीरों से लग्जरी लुक दिया जा सकता है। जानकारी अनुसार रेल ट्रैक से दाेनाें कोच लाने की तैयारी है, जिसके बाद क्रेन की सहायता से स्टेशन के बाहर स्थापित किया जाएगा। ट्रेन को रखने के लिए कोच की लंबाई अनुसार पटरी लगाई जाएगी। इस प्रक्रिया को पूरा होने से महीनेभर का समय लगेगा।
पुराने कोच में रेल रेस्त्रां
यात्रियाें और शहरवासियों की सुविधा के लिए खराब पड़े हुए दो रेल कोच को रेस्त्रां बनाया जाएगा, इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। टेंडर समेत अन्य प्रक्रिया पूरी होने में अभी समय है। महानगरों की तरह जल्द ही रायपुर में भी लोग रेल कोच में रेस्त्रां का लुफ्त उठा पाएंगे।
- डाॅ. विपिन वैष्णव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS