युवा कारोबारी ने की आत्महत्या : रायपुर के पांच कपड़ा व्यापारियों पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज

युवा कारोबारी ने की आत्महत्या : रायपुर के पांच कपड़ा व्यापारियों पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज
X
युवा कारोबारी कीर्ति किशोर वर्मा के आत्महत्या मामले में राजधानी रायपुर के 5 कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। किस-किस कारोबारी के खिलाफ के दर्ज हुआ है...आगे पढ़िये-

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के बेरला में एक युवा कारोबारी कीर्ति किशोर वर्मा के आत्महत्या मामले में राजधानी रायपुर के 5 कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बेरला थाना पुलिस ने पांच कारोबारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने मामले में धारा 306,34 के तहत केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मामले में मृतक के पिता भागवत वर्मा बेमेतरा से लेकर राजधानी रायपुर पुलिस से लगातार गुहार लगा रहे थे। अंत में बेरला पुलिस ने उनकी शिकायत पर एफ आई आर दर्ज किया है। लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अब इस मामले को लेकर भी आला अधिकारियों से शिकायत करने की तैयारी है। वही पीड़ित पक्षकार के अधिवक्ता विवेक तनवानी ने बताया कि, रायपुर पण्डरी के प्रकाश होजियरी के संचालक विक्की डेंगवानी, पुष्पा कलेक्शन के संचालक विशाल मोटवानी, दिनेश कलेक्शन के संचालक सुरेश मोटवानी, आर.एस. शर्ट जोन के संचालक दिनेश मुलानी, सुरभि कलेक्शन के संचालक श्रेयांश नाहटा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। इसके लिए वे पक्षकार के साथ मिलकर जल्द ही उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।

Tags

Next Story