अदम्य साहस दिखाने वाली नन्हीं जम्बावती पुरस्कृत : राजभवन में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में हुआ सम्मान

अदम्य साहस दिखाने वाली नन्हीं जम्बावती पुरस्कृत : राजभवन में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में हुआ सम्मान
X
कुमारी जम्बावती अपनी छोटी बहन के साथ अपनी मां के पास जाने के लिए नदी पर बने चेकडेम को पार कर रही थी। इसी दौरान दोनों बच्चों का पैर फिसल गया और दोनों बच्चे नदी में जा गिरे थे।... पढ़िए पूरी खबर...

भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के ग्राम भानबेड़ा, नदियापारा की कुमारी जम्बावती भुआर्य को राज्यपाल अनुसुईया उइके ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया है। कुमारी जम्बावती ने अपनी छोटी बहन मोसिका को नदी में डूबने से बचाया था। उसकी इस वीरता के लिए राज्यपाल ने उन्हें वीरता पुरस्कार दिया। इस सम्मान पर भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी एवं कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने बधाई दी है।

दरसअल, 26 दिसंबर सोमवार को बाल वीरता दिवस पर राजधानी रायपुर में राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके जांबवती को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के दूसरे हिस्से के बच्चों को भी बाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भानुप्रतापपुर के दूरस्थ इलाके भानबेड़ा गांव के नदियापारा निवासी जांबवती भुआर्य ने अपनी दो साल की बहन को नदी में डूबने से बचाया था।

नदी में डूबने से बचाई जान

बता दें कि, कुमारी जम्बावती अपनी छोटी बहन के साथ अपनी मां के पास जाने के लिए नदी पर बने चेकडेम को पार कर रही थी। इसी दौरान दोनों बच्चों का पैर फिसल गया और दोनों बच्चे नदी में जा गिरे। नदी में पानी के साथ-साथ छोटे-छोटे पौधे एवं झाड़ियां थीं। जिसे जम्बावती ने पकड़े रखा और अपनी छोटी बहन कुमारी मोसिका को भी पकड़े रखा। दोनों बहन पानी के तेज बहाव से लड़ती रहीं। इसके बाद बच्चों के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां और पड़ोसियों ने डैम के पास जाकर देखा और उन्हें तत्काल बाहर निकालकर ग्राम पंचायत के सरपंच जागेश्वर सिंह नरेटी और ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानबेड़ा में भर्ती कराया। इस घटना में जम्बावती भुआर्य ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी छोटी बहन कुमारी मोसिका की जान बचाई थी।

Tags

Next Story