करंट से बुरी तरह झुलसा युवक: ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा, देर तक निकलती रही चिंगारी

रविकांत तिवारी-गरियाबंद। गरियाबंद नेशनल हाइवे 130C में देवभोग अस्पताल के बिजली तार, खंभा और ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग में हाइवे अथॉरिटी की ओर से बिजली फिटिंग का काम चल रहा था। इस दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, लेकिन काम में लगा एक युवक करंट से बुरी तरह झुलस गया। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, गरियाबंद नेशनल हाइवे 130C में देवभोग अस्पताल के बिजली तार, खंबा और ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग में हाइवे अथॉरिटी की ओर से बिजली फिटिंग का काम चल रहा है। वहां पर काम कर रहा युवक अग्घन सिंह (20 साल) बिलासपुर, काम के दौरान करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। उसे तत्काल देवभोग अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टर ने बताया कि युवक के हाथ और पांव दोनों करंट से झुलस गए हैं, उसे बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद जब उसे होश आया तो उसकी हार्ट बीट अनियमित थी, बीपी बढ़ा हुआ था और बर्न यूनिट में रखकर ही उसका इलाज संभव है, फिलहाल उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
ट्रांसफार्मर के पास देर तक निकलती रही चिंगारी
नेशनल हाइवे पर नए खंभे लगाए गए हैं, जहां तार शिफ्टिंग का काम चल रहा है। घटना के एक घंटे पहले ही हॉस्पिटल के पास के ट्रांसफार्मर को नए पोल लाइन में शिफ्ट किया गया था। उसी ट्रांसफार्मर साइड से ही हाईटेंशन तार और दूसरे जरूरी उपक्रम को नए पोल की ओर लाना था। युवक खंबे पर चढ़ा और जैसे ही उपक्रम को हाथ लगाया तो जोरदार स्पार्किंग हुई। युवक झुलसने के साथ ही 30 फिट हाइट से जमीन पर गिरते ही बेहोश हो गया। वहीं 7 मिनट तक ट्रांसफार्मर के पास चिंगारी निकलती रही।
बिना परमिट के चल रहा था काम
देवभोग विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता यशवंत ध्रुव ने कहा कि इस काम के लिए विधिवत परमिट लेना चाहिए था, लेकिन ये काम बिना अनुमति के हो रहा था। जिससे ये घटना हुई है, मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS