शेर के बाड़े में कूदा युवक : जू में मचा हड़कंप, अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक युवक शेर के बाड़े में कूद गया। इस हादसे में युवक की जान बाल-बाल बची। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने समय रहते युवक को शेर के बाड़े से निकाल लिया। अगर जरा भी देर होती तो युवक का बचना मुश्किल था। यह घटना कानन पेंडारी जू की है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे एक युवक खुले घूम रहे शेर के बाड़े में कूद गया। युवक को बाड़े में कूदता देख वहां मौजूद पर्यटक घबरा गए और डर से चिल्लाने लगे। इस दौरान जू में पयर्टकों के बीच हड़कंप मच गया। ड्यूटी में तैनात जू कीपर ने तुरंत अधिकारियों को घटना की सूचना दी और भागते हुए केज पहुंचा और फिर खुले में घूम रहे शेर को केज के अंदर लाया गया। इसके बाद अफरा-तफरी में युवक को वहां से बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि अगर बचाव कार्य में एक मिनट की भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मानसिक रूप से बीमार है युवक
बताया जा रहा है कि युवक कुंतल भिमटे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मगरपारा का रहने वाला है। कुंतल कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार है। वह आत्महत्या करने की फिराक में था। उसे शेर के बाड़े से बहार निकालने के बाद जू के अधिकारियों ने समझाइश देकर छोड़ दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS