आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अश्लील बातें करता था यह युवक, पुलिस ने कबीरधाम में किया गिरफ्तार

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अश्लील बातें करता था यह युवक, पुलिस ने कबीरधाम में किया गिरफ्तार
X
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फोन करके अश्लील बातें करने वाले युवक को कबीरधाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 2 माह से लगातार परेशान होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पढ़िए पूरी खबर-

कबीरधाम। अनेक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फोन करके अश्लील बातें करने के आरोपी एक युवक को आज कबीरधाम जिले की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि कबीरधाम की कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास एक युवक का पिछले लगभग 2 माह से कई बार कॉल आ रहा था। वह युवक फोन पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आपत्तिजनक बातें करता था। लगातार परेशान होने के बाद कबीरधाम जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story