वीआईपी रोड स्थित कैफे में शराब, बीयर और हुक्का पीते मिले युवक-युवतियां

वीआईपी रोड स्थित कैफे में शराब, बीयर और हुक्का पीते मिले युवक-युवतियां
X
वीआईपी रोड स्थित पेंडुलम और जूक कैफे पर पुलिस ने शनिवार आधी रात दबिश दी। यहां आधी रात के बाद तक शराब परोसी जा रही थी और नशे में धुत युवक-युवतियां पार्टी कर रहे थे। पेंडुलम कैफे में नशे की पार्टी चल रही थी। यहां दुर्ग, भिलाई ही नहीं, ओडिशा और महाराष्ट्र के रसूखदार युवक और युवतियां नशे की हालत में मिले।

वीआईपी रोड स्थित पेंडुलम और जूक कैफे पर पुलिस ने शनिवार आधी रात दबिश दी। यहां आधी रात के बाद तक शराब परोसी जा रही थी और नशे में धुत युवक-युवतियां पार्टी कर रहे थे। पेंडुलम कैफे में नशे की पार्टी चल रही थी। यहां दुर्ग, भिलाई ही नहीं, ओडिशा और महाराष्ट्र के रसूखदार युवक और युवतियां नशे की हालत में मिले।

टेबलों पर शराब की बोतलें, बीयर और हुक्का समेत अन्य नशे का सामान रखा मिला। जानकारी के मुताबिक पेंडुलम और जूक कैफे में देर रात तक नशे की सामग्री शराब, बीयर और हुक्का के कश लगाने की सूचना पर तेलीबांधा थाने की एसआई दिव्या शर्मा और सीएसपी नसर सिद्दीकी ने दबिश दी लेकिन पुलिस बार संचालक या स्टॉफ को गिरफ्तार नहीं कर सकी। सिर्फ कैफे को बंद कराने के बाद वापस लौट गई।

शार्ट कपड़ों में थीं युवतियां

जिस समय पुलिस ने जूक और पेंडुलम कैफे में दबिश दी, वहां शॉर्ट ड्रेस में युवतियां पार्टी करती मिलीं। पुलिस को देख, कुछ युवतियाें व युवकों लिफ्ट से भागने की कोशिश की। किसी ने चेहरा मास्क से ढंक लिया तो किसी ने दीवार की तरफ मुंह कर लिया। सिर्फ रात 10 बजे तक ही कैफे खोलने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी है जबकि आधी रात तक यहां पार्टी चल रही थी।

रात 2 बजे तक चलती है पार्टी

जानकारी के मुताबिक वीआईपी रोड स्थित कई कैफे में आए दिन देर रात तक शराब और हुक्का परोसा जा रहा है। रात 2 बजे तक यहां पार्टी चलती है। अधिकांश कैफे अवैध तरीके से संचालित हैं।

आबकारी को भेजेंगे रिपोेर्ट

सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया है कि देर रात तक पेंडुलम व जूक कैफे में पार्टी की जा रही थी। इसकी सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंचकर पार्टी बंद कराई। क्लब को शराब परोसने का लाइसेंस मिला हुआ है। समयसीमा का उल्लंघन किया गया है। आबकारी विभाग को पत्र लिखा जाएगा।


Tags

Next Story