प्लास्टिक रैपर में छिपाकर रखे 87 नग हीरे के साथ युवक गिरफ्तार

प्लास्टिक रैपर में छिपाकर रखे 87 नग हीरे के साथ युवक गिरफ्तार
X
तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 8 किमी दूर देवभोग मार्ग स्थित झरियाबाहरा में शुक्रवार को मैनपुर पुलिस ने सूचना पर घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके जेब में छिपाकर रखे 87 नग हीरे बरामद किए गए। इसकी कीमत 11 लाख 31 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं पिछले 06 मामलों में पुलिस ने अब तक 660 नग कीमती हीरा जब्त कर चुकी है, जिसकी कुल कीमत 85 लाख 91 हजार रुपए बताई गई है।

गरियाबंद/मैनपुर. तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 8 किमी दूर देवभोग मार्ग स्थित झरियाबाहरा में शुक्रवार को मैनपुर पुलिस ने सूचना पर घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके जेब में छिपाकर रखे 87 नग हीरे बरामद किए गए। इसकी कीमत 11 लाख 31 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं पिछले 06 मामलों में पुलिस ने अब तक 660 नग कीमती हीरा जब्त कर चुकी है, जिसकी कुल कीमत 85 लाख 91 हजार रुपए बताई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास मोटरसायकिल क्रमांक सीजी 23 जे 2038 में एक व्यक्ति आकर होटल के सामने खड़ा है और अपने पास अवैध रूप से कीमती खनिज पदार्थ को चोरी कर बेचने के फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस के टीम ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास पहुंचे व मोटर सायकल क्रमांक सीजी 23 जे 2038 के पास एक व्यक्ति खड़ा था। जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे घेराबंदी कर पकड़े व पूछताछ किए। पूछताछ करने पर अपना नाम नवम्बर नागेश 24 वर्ष निवासी ग्राम काण्डेकेला थाना अमलीपदर का रहने वाला है। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पेंट के जेब से एक कागज के पुड़िया में लिपटा हुआ प्लास्टिक रैपर में हीरा कीमती पत्थर रखना पाया गया। जिसको गिनती करने पर 87 नग था, जिसकी कीमत करीब 11 लाख 31 हजार रूपए के आसपास है। वहीं मोटरसायकिल का भी दस्तावेज पेश नहीं करने पर पुलिस ने धारा 379, 4(21) माइनिंग एक्ट के तहत आरोपी पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है।

झरियाबाहरा में ज्यादा सफलता

ज्ञात हो कि अब तक पुलिस को हीरा तस्करों को पकड़ने में झरियाबाहरा में सबसे ज्यादा सफलता मिली है। इस जगह को तस्करों के लिए सेफजोन के रूप में जाना जाता है। यहां से महज 2 किमी की दूरी बेहराडीह में हीरा की खदान भी है। पश्चिम दिशा में महज 4 किमी की दूरी के बाद धमतरी जिला का क्षेत्र प्रारंभ हो जाता है। इसके चलते हीरे के तस्करी करने वाले लोग इस स्थान को सेफजोन के रूप में उपयोग करते आ रहे हैं। पुलिस द्वारा किए गए कार्रवाई के मामले पर एक नजर डाले तो सबसे ज्यादा हीरा के तस्करी करने वाले तस्कर हीरे के साथ झरियाबाहरा व आसपास ही पकड़े गए है।

अवैध तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

लगातार गरियाबंद जिले में हीरा, गांजा, तेंदूआ खाल, अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

-भोजराम पटेल, एसपी, जिला गरियाबंद

Tags

Next Story