राजधानी में देशी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, इलाके में फैला रहा था दहशत

राजधानी में देशी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, इलाके में फैला रहा था दहशत
X
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत की जा रही है कार्रवाई। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। राजधानी में एक ज्वेलर्स दुकान के पास से देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक पर देशी कट्टा दिखाकर लोगों में दहशत फैलाने का आरोप है। आरोपी युवक के पास हथियारों के कोई कागजात मौजूद नहीं हैं। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां सिद्धार्थ चौक पर स्थित छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स के पास से युवक को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अवैध रूप से देशी कट्टा रखे हुए आरोपी यशवंत गोप को आने-जाने वाले लोगों को डराने के आरोप में पकड़ कर गिरफ़्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से देशी कट्टा व एक राउंड 8एमएम KF रखा पाया जिसका कोई भी दस्तावेज नहीं पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Tags

Next Story