स्पोर्ट्स बाइक लेकर भागा युवक पकड़ाया : टेस्ट ड्राइव के दौरान मालिक को अपना मोबाइल देकर बनवाया वीडियो, फिर बाइक लेकर भाग निकला

स्पोर्ट्स बाइक लेकर भागा युवक पकड़ाया : टेस्ट ड्राइव के दौरान मालिक को अपना मोबाइल देकर बनवाया वीडियो, फिर बाइक लेकर भाग निकला
X
बाइक लेकर फरार होने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसके बाद तेलीबांधा पुलिस ने साइबर टीम की मदद से तलाश शुरू की। आरोपी रंजीत सोनी बाइक मालिक हिमांचल भगत को चकमा देकर रायगढ़ भाग गया था। पढ़िए पूरी खबर ....

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित तेलीबांधा थाना क्षेत्र में 12 अप्रैल को टेस्ट ड्राइव के नाम पर स्पोर्ट्स बाइक लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बाइक विक्रेता से पहले तो टेस्ट ड्राइवर का वीडियो बनवाया, फिर अपना मोबाइल बाइक मालिक के पास ही छोड़ दिया और फरार हो गया।

इसी दिन बाइक लेकर फरार होने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसके बाद तेलीबांधा पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी रंजीत सोनी बाइक मालिक हिमांचल भगत को चकमा देकर रायगढ़ भाग गया था। पीड़ित हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी का छात्र है, जिसने अपनी बाइक बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन डाला था। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उसकी घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से बाइक बरामद कर ली गई है।

ओरापी ने सप्ताह भर पहलेबाइब खरीदने मैसेज किया था

जानकारी के अनुसार नवा रायपुर के सेक्टर- 17 में रहने वाले हिमांचल भगत ने बताया कि उसने OLX पर अपनी स्पोर्ट्स बाइक बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। सप्ताहभर पहले आरोपी ने उसे बाइक खरीदने के लिए मैसेज किया और अपना नंबर भी शेयर किया।

मोबाइल देकर आरोपी ने विश्वास में लिया

इस बीच दोनों की बात हुई और आरोपी ने उसे 12 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे अपनी बाइक दिखाने के लिए कहा। इस पर दोनों ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जब आरोपी युवक ने बाइक टेस्ट ड्राइव के लिए मांगी, तो हिमांचल ने इनकार कर दिया। मगर आरोपी ने अपने मोबाइल में दूसरे टेस्ट ड्राइव का वीडियो दिखाकर उसे राजी कर लिया।

तीसरे राउंड में आंखों से ओझल हुआ

इसके बाद दोनों तेलीबांधा थाने के ठीक सामने पहुंचे, जहां आरोपी ने हिमांचल को अपना मोबाइल देते हुए टेस्ट ड्राइव का वीडियो बनाने को कहा। एक से दो राउंड बाइक चलाने के बाद वह आंखों से ओझल हो गया। फिर आरोपी ना अपना मोबाइल लेने लौटा और ना बाइक खरीदने या वापस करने।

साइबर सेल और वीडियोग्राफी से आरोपी तक पहुंची पुलिस

कुछ घंटे इंतजार करने के बाद हिमांचल ने उसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई और पुलिस को आरोपी का मोबाइल सौंप दिया। हिमांचल ने जो वीडियो आरोपी के मोबाइल से बनाया है, उसी के आधार पर पुलिस आरोपी की शिनाख्त की। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी रंजीत सोनी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story