चुनाव जीतने युवा कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया अनोखा जुगाड़ : राशन दुकान में वोटर आईडी जमा न करने पर राशन बंद करने की धमकी, देखिए वीडियो...

रविकांत सिंह राजपूत/मनेन्द्रगढ। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के चिरमिरी में चुनाव जीतने के लिए युवा कांग्रेस नेता तरह-तरह के हथकंडे अपनाते देखे जा रहे हैं। चुनाव में जीत हासिल करने युकां प्रत्याशी ने अनोखा जुगाड़ लगाया है। यहां राशन दुकान में वोटर आईडी जमा न करने पर राशन बंद करने की धमकी दी गई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल युकां प्रत्याशी ने सत्ता का रौब दिखाते हुए राशन दुकानों में राशन कार्ड हितग्राहियों से वोटर आईडी कार्ड जमा कराया जा रहा है। चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के सभी सोसायटी में राशन कार्ड हितग्राहियों से वोटर आईडी कार्ड यह कहकर लिया जा रहा है कि इसे स्कैन करना है, लिंक करना है, जबकि सरकार की ओर से इस प्रकार का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। 12 मई से 12 जून तक युकां चुनाव होना है और वोटर आईडी कार्ड के बिना चुनाव में मतदान करना संभव नहीं है। ऐसे में सोसायटी में वोटर आईडी कार्ड जमा करवा लिया जा रहा है और जब वो वापस अपना वोटर आईडी कार्ड लेने आ रहे हैं तो सदस्य बनाकर अपने पक्ष में मतदान कराया जा रहा है। जब हरिभूमि-आईएनएच मीडिया ग्रुप को सोसायटी में वोटर आईडी कार्ड जमा कराने की जानकारी मिली तो चिरमिरी के गोदरीपारा इलाके के आजादनगर सोसायटी पहुंचकर देखा तो राशन दुकानदार हितग्राहियों के वोटर आईडी कार्ड जमा कर रहा था और कह रहा था मुझे मेरे सेठ ने बोला है जमा करने।
सोसायटियों में वोटर आईडी कार्ड जमा कराने का निर्देश नहीं : अमरजीत भगत
इस मामले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार का ऐसा कोई भी निर्देश नहीं है कि सोसायटियों में वोटर आईडी कार्ड जमा करवाया जाए। अगर राशन दुकान संचालक की ओर से वोटर आईडी जमा करवाया जा रहा है तो यह गलत है। खाद्य मंत्री भगत ने कहा, मैं इस मामले में सम्बंधित जिले के खाद्य अधिकारी से बात करता हूं। बता दें कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राशन दुकानों का संचालन महिला समूहों को दिया है और नियम में यह भी है कि महिलाएं ही दुकान का संचालन करेंगी। लेकिन चिरमिरी के आजादनगर में महिला समूह के नाम से आवंटित राशन दुकान का संचालन पुरूष कर रहे हैं। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS