Youth Congress Demonstration : भ्रष्टाचार के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, जांच की मांग,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Youth Congress Demonstration : भ्रष्टाचार के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, जांच की मांग,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
X
युवक कांग्रेस और एनएसयूआई (Youth Congress and NSUI )ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ( Eklavya Adarsh Residential School ) में अतिथि शिक्षक भर्ती में नियम के खिलाफ कार्य करने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय कांकेर में प्रदर्शन कर कलेक्टर ज्ञापन सौंपा। पढ़िए पूरी खबर...

फ़िरोज़ खान - भानुप्रतापपुर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले ( Kanker district ) के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ( Eklavya Adarsh Residential School ) में अतिथि शिक्षक भर्ती में नियम को लेकर युवक कांग्रेस और एनएसयूआई (Youth Congress and NSUI )ने कार्यकर्ता ने प्रदर्शन किया। भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय कांकेर में पहुंचकर कलेक्टर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Also Read - child death : साप्ताहिक बाजार का छज्जा गिरने से दब गया मजदूर का बेटा, बाजार में रहने को मजबूर था बेघर परिवार

दरअसल, युवक कांग्रेस ( Youth Congress ) के प्रदेश सचिव पंकज वाधवानी और आकाश यदु के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने कलेक्ट्रेट के समक्ष जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, भर्ती में केन्द्र और राज्य शासन को दरकिनार किया गया, स्थानीय और पूर्व में कार्यरत शिक्षकों को प्रथामिकता ना देकर भ्रष्टाचार करते हुए बाहरी लोगों को पोस्ट बांटी गई है।

Also Read - CG Election : मिशन 2023 को लेकर भाजपा का चुनावी शंखनाद: सुझाव पेटी के माध्यम से के रण में उतरी भाजपा

एनएसयुआई और युवा कांग्रेस ने दी चेतावनी

राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में दायर याचिकाओं के आधार पर समस्त जिला अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया था, कि बिना किसी शिकायत के किसी भी पुराने शिक्षक को ना निकाला जाए। इसके बावजूद भानुप्रतापपुर एकलव्य स्कूल ( Bhanupratappur Eklavya School ) में पुराने शिक्षकों को निकालकर नियमों की सरासर अवहेलना किया हैं। नए शिक्षकों की भर्ती की गई है। जबकि यह शिक्षक बाहरी भी है। यदि मामले पर तत्काल संज्ञान नहीं लिया जाता है तो एनएसयुआई,युवा कांग्रेस विरोध प्रदर्शनकर चक्काजाम करेगी।

Tags

Next Story