पिस्टल के साथ रायपुर एयरपोर्ट पर घुसा युवक : CISF की चेकिंग के दौरान बैग में मिला अमेरिकन पिस्टल

रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट पर एक युवक के पास से अमेरिकी पिस्टल बरामद हुआ है। बोर्डिंग पास ले चुके युवक के सामानों की तलाशी जब CISF के जवानों ने की तो सकेनर से उसके बैग में पिस्टल दिखी। उसे तत्काल CISF के जवानों ने घेरकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि पिस्टल उसके पास आई कहां से। इस तरह एयरपोर्ट पर हथियार मिलने की घटना से सुरक्षा में तैनात CISF के जवान अलर्ट मोड पर आ गए थे।
उल्लेखनीय है कि रायपुर से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की प्लेन लगभग तैयार खड़ी थी। उसी प्लेन से यात्रा करने के लिए बिलासपुर निवासी युवक जय थडानी टिकट लेकर बोर्डिंग पास के साथ एयरपोर्ट पहुंचा था। लेकिन जय के बैग में पिस्टल थी। पिस्टल के साथ उसे अंदर एंट्री भी मिल गई थी। इसके बाद जब वह सुरक्षा जांच के लिए CISF की टीम के पास पहुंचा तो अपना बैग स्कैन मशीन में देकर पर्सनल बॉडी चेक के लिए गया। बैग स्कैन कर रहे अफसर ने देखा कि अंदर पिस्टल रखी है। दोबारा से स्कैन करने पर भी पिस्टल दिखी। बस फिर कया था फौरन जय थडानी को CISF के जवानों ने घेर लिया। उसे बैग खोलकर दिखाने को कहा गया। बैग खोलने पर अंदर से पिस्टल निकली। जांच करने पर पता चला कि ये पिस्टल अमेरिकन है। जय के पास इस पिस्टल का कोई लाइसेंस नहीं था। फौरन इसकी खबर माना पुलिस को दी गई और जय को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया युवक बिलासपुर का रहने वाला है। रायपुर के पंडरी इलाके में वह कपड़े की दुकान चलाता है। वर्तमान में वह तेलीबांधा में रहता है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिस्टल उसके पास कहां से आई, अब तक उसने पुलिस को नहीं बताया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS