मवेशी तस्करी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 4 घायल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में मवेशी तस्करी के शक में भीड़ ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस दौरान मारपीट में 4 लोग घायल भी हुए हैं। यह मामला गौरेला के साल्हेघोरी के छिरहट्टी का है, जहां ट्रक में भैंस लेकर दूसरे गांव पहुंचाने वाले 5 लोगों को तस्करी के शक में बंधक बनाकर करीब 2 दर्जन लोगों ने जमकर पिटाई की। इस मामले में सरपंच, जनपद सदस्य समेत 22 लोगों पर FIR दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के अमरकंटक थाना क्षेत्र के मेड़ाखार के रहने वाले लोकेश बंजारा 26 मई को 4 मवेशी लेकर अपने साथियों के साथ जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में साल्हेघोरी के छिरहट्टी के पास जनपद सदस्य पति सुखराम भैना वहां पहुंचा और मवेशी तस्करी का आरोप लगाते हुये धमकाने लगा। बाद में आगे रास्ते पर वह 10-12 लोगों के साथ इकटठा होकर लोकेश और उसके साथी को सामुदायिक भवन ले आये और जमकर मारपीट की। इसके बाद अपने परिजनों को बुलाने को कहा और वहीं ताला लगाकर आरोपी चले गये। मोबाईल पर सूचना पाकर इनके चाचा सूरत बंजारा मेड़ाखार से साल्हेघोरी से 27 मई की सुबह 4 बजे पहुंचे तो जनपद सदस्य पति सुखराम भैना, गांव का सरपंच पुरुषोत्तम बैगा, पूर्व सरपंच कृष्णा बैगा, सौरभ कुमार, धरम बैगा और रामकरण यादव ने उनके साथ भी मारपीट की।
इस दौरान गौरेला से 112 की टीम वहां आयी तो आरोपियों ने उन्हें भी गुमराह कर दिया और चाचा सहित अन्य लोगों को छिपा दिया। 112 के वापस जाने पर फिर से पीटना शुरू किया और इस दौरान सूरत बंजारा बेहोश हो गया और बावजूद इसके उसे ये लोग पीटते रहे। सूरत बंजारा ने दम तोड़ दिया। इसके बाद गौरेला पुलिस और 112 की संयुक्त टीम वहां पहुंची और घायलों को पहले अस्पताल ले जाया गया और उनके बयानों के आधार पर संदेहियों की धरपकड़ में जुट गयी। वहीं रात हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका और घायलों का उपचार जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 341, 342, 201, 294, 323, 506 बी, 147, 148, 149 के तहत मामला कायम किया है।
पुलिस ने इस मामले में जनपद सदस्य सुखराम भैना, सरपंच पुरूषोतम बैगा, पूर्व सरपंच कृष्णा कुमार बैगा, सौरभ कुमार, धरम सिंह बैगा, रामकरण यादव, लालजी, गोविंद बैगा का बेटा, चुंगी बैगा और कुछ 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ मारपीट, बंधक बनाने और हत्या के आरोप हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS