युवक ने किया शिवलिंग का अपमान : बौखलाए हिंदूवादी संगठनों ने ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग....

युवक ने किया शिवलिंग का अपमान : बौखलाए हिंदूवादी संगठनों ने ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग....
X
हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने की नीयत से पैर में चप्पल पहनकर युवक शिवलिंग पर बैठकर फोटो खिंचाई। इसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है... पढ़िए पूरी खबर...

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले में हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने की नीयत से पैर में चप्पल पहनकर युवक शिवलिंग पर बैठकर फोटो खिंचाई। इसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवक के इस कृत्य से बौखलाए हिंदूवादी संगठनों ने थाने में ज्ञापन सौंप कर युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद मामले की गंभीरता को देख पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना हिंदू आस्था का प्रतीक मंगरेलगढ़ धाम की है। जहाँ हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नीयत से पैर में चप्पल पहनकर युवक फोटो खिंचाई। बताया जा रहा है कि, ग्राम बमलाया निवासी विनय खेस शिवलिंग में बैठकर अपनी फोटो खिंचवाता है और उसे सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर देता है। युवक ने हिंदू धर्म को अपमानित करने की नीयत से सोशल मीडिया में फोटो वायरल की। इसके बाद माहौल गर्म हो जाता है।


युवक की तलाश में जुटी पुलिस

इस घटना से बौखलाए हिंदूवादी संगठन बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुँचाने की ये एक सोची समझी साजिश है। कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द को दूषित करने का प्रयास कर रहे है। इस घटना से आहत विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने थाने में ज्ञापन सौंप धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल सोनवानी ने बताया कि उस सम्बंध में ज्ञापन प्राप्त हुआ है। इस घटना को अंजाम देने वाले युवक की धरपकड़ हेतु पुलिस पत्तासजी में लगी हुई हैं।

Tags

Next Story