साइकिल से प्रदेश यात्रा पर निकला युवक : नशे के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए उठाया अनूठा कदम

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ज़िले में नशा मुक्त छत्तीसगढ़ प्रदेश का जज्बा लेकर नशा मुक्ति अभियान की यात्रा पर युवा यात्री बृजराज रजक अकेले साइकिल में पूरे छत्तीसगढ़ भ्रमण के लिए निकले। यात्रा के दौरान बिलासपुर से होते हुए मनेन्द्रगढ़ पहुंचे। जहां लोगों ने इनका जगह-जगह स्वागत किया कर हौसला बढ़ाया। कई लोगों ने नशा नहीं करने का संकल्प भी लिया।
लोगों का मिल रहा है भरपूर सहयोग
मिली जानकारी के अनुसार, बृजराज रजक बिलासपुर जिले के बिरकोना के निवासी हैं। इस यात्रा के दौरान स्कूल कॉलेजों में जाकर इन्होंने युवा वर्ग के छात्र-छात्राओं और राह चलते लोगों को भी नशा नहीं करने की सलाह और संकल्प दिलाया। लोगों का इनको भरपूर सहयोग मिल रहा है। छत्तीसगढ़ नशा मुक्त अभियान की यात्रा पर निकले इस युवा यात्री का मुख्य उद्देश्य और सपना नशा मुक्त छत्तीसगढ़ है, ताकि नशा मुक्ति से समाज में काफी सुधार आए। नशे की लत में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा। इसके साथ उन्होंने बताया कि नशा नहीं करने से शरीर भी स्वस्थ रहेगा और एक अच्छे समाज की स्थापना होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS