जिपं सदस्य का आरोप : कलेक्टर को व्हाट्सएप मैसेज कर कहा- जिला स्तरीय शिविरों में भाजपा समर्थित सदस्यों को कर रहे अनदेखी

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली/सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली से भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य शारदा पैकरा ने व्हाट्सएप के माध्यम से जिला कलेक्टर कुंदन कुमार को एक पत्र प्रेषित किया है। इसमें उन्होंने अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
शारदा पैकरा ने व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से कलेक्टर से कहा कि, बतौली क्षेत्र में हो रहे जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में जिला पंचायत सदस्य होने के बावजूद शिविर में आमंत्रित नहीं किया जा रहा है। साफ तौर पर प्रशासन की ओर से अनदेखी कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यह शिविर जिला स्तरीय आयोजित किया जा रहा है या खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के इशारों पर लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए और अपनी कमियों को छुपाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मंत्री के इशारे पर समस्या शिविर का आयोजित किया जा रहा है। यहां साफ तौर पर भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को अनदेखी कर प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि जिला स्तरीय शिविर में जिला पंचायत सदस्य को भी आमंत्रित किया जाए, ताकि स्वस्थ लोकतंत्र की अवधारणा बरकरार रह सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS