केंद्रीय विद्यालय में 11 साल की बच्ची से गैंगरेप, महिला आयोग का नोटिस जारी

राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक बेहद घिनौनी वारदात सामने आई है। दिल्ली के एक केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में 11 साल की बच्ची (11 year old girl) से उसके सीनियर्स ने गैंगरेप (gang rape) किया। मामला जुलाई महीने का है। बच्ची ने जब ये घटना अपने टीचर को बताई तो टीचर ने बच्ची से चुप रहने को कहा। मामले में अब दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने पुलिस और संबंधित स्कूल को नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि मामले में अब तक पुलिस और स्कूल ने क्या कार्रवाई की है।
दिल्ली के एक केंद्र विद्यालय स्कूल में 11 साल की बच्ची के साथ स्कूल के 2 सीनियर लड़कों ने स्कूल के टॉयलेट में रेप किया। लड़की का कहना है की टीचर ने उसको चुप रहने को कहा। दिल्ली पुलिस और स्कूल को कार्यवाही हेतु नोटिस जारी कर रहे हैं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 6, 2022
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला जुलाई महीने का है। दिल्ली के एक केंद्रीय विद्यालय में एक 11 साल की छात्रा अपनी क्लास में जा रही थी, तभी 11वीं और 12वीं क्लास के दो छात्रों से वह टकरा गई। इसके बाद बाद छात्र बच्ची पर भड़क गए और अभद्रता करने लगे। छात्रा ने उन दोनों सीनियरों से माफी भी मांगी, लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद उन्होंने छात्रा को टॉयलेट में ले जाकर बलात्कार किया। छात्रा ने तुरंत घटना के बारे में टीचर को बताया, तो टीचर ने उसे बताया कि उन दोनों छात्रों को स्कूल से निकाल दिया गया है और इस मामले में छात्रा को चुप रहने को कहा। महिला आयोग के द्वारा मामला उठाए जाने के बाद पीड़िता मंगलवार को पुलिस के पास गई और मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भी मामले में जाच के आदेश दिए हैं।
मामले में अब दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने स्कूल प्रिंसिपल और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। नोटिस में उन्होंने मामले में अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले में की गई एफआईआर की कॉपी और अब तक की गई गिरफ्तारियों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।
स्वाति मालीवाल बोलीं- राजधानी में बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं स्कूल
मीडिया से बात करते हुए दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली के एक केंद्रीय विद्यालय के अंदर 11 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप की एक बहुत ही गंभीर घटना सामने आई है। छात्रा के परिजनों के आरोप हैं कि स्कूल के एक टीचर ने मामले को दबाने की भी कोशिश की। इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है कि दिल्ली के स्कूलों में भी बच्चियां असुरक्षित हैं। मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मामले में स्कूल के अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS