दिल्ली की सड़को पर जल्द दौड़ेगी 1500 इलेक्ट्रिक बसें, परिवहन मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार की ओर से कवायद चल रही है। इसके तहत दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के चलन को बढ़ावा दिया जा रहा है। हाल ही में इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) को भी दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) में शामिल किया गया है। अब इस कड़ी को बढ़ाते हुए जल्द ही 1500 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने कहा है कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) जल्द ही 1,500 इलेक्ट्रिक बसें तैनात करेगा, जिससे राष्ट्रीय राजधानी इतने बड़े पैमाने पर ई-बसों को अपनाने वाला पहला राज्य बन जाएगा। गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट किया, ''माननीय सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के विजन के तहत हम बसों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डीटीसी (DTC) जल्द ही द ग्रैंड चैलेंज के हिस्से के रूप में 1500 ऐबसेस तैनात करेगा। कन्वर्जेन्स सीइएसएल (Convergence CESL) आज आरएफपी की घोषणा की है।
Under Hon'ble CM @ArvindKejriwal's vision,we're committed to achieve 100% electrification of buses.#DTC will soon be deploying 1500 #ebuses as part of #TheGrandChallenge. @ConvergenceCESL has announced RFP today. Delhi will be the 1st state to adopt #ebuses at such scale
— Kailash Gahlot (@kgahlot) January 20, 2022
दिल्ली इस तरह के पैमाने पर ऐबसेस अपनाने वाला पहला राज्य होगा। 'ग्रैंड चैलेंज' के जरिए सीईएसएल का लक्ष्य पांच महानगरों में 5,450 सिंगल डेकर बसें और 130 डबल डेकर बसें चलाना है। एक बयान में कहा गया है कि इस साल जुलाई तक ई-बसों की पहली खेप सड़कों पर आने की उम्मीद है।
सीईएसएल का उद्देश्य राज्य सरकारों को अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लक्ष्यों ( Electric Mobility Goals) को प्राप्त करने के साथ-साथ देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए एक बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के लिए अपना समर्थन बढ़ाना है। डीटीसी की पहली 100 ई-बसों को हरी झंडी दिखाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि ऐसी 300 और बसें अप्रैल तक दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली (Public Transport System) से जोड़ दी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि सरकार आने वाले वर्षों में 2000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS