दिल्ली में ठंड से 162 लोगों की मौत, भाजपा ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना, कही ये बात

दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) की लापरवाही से 30 दिन के भीतर 162 बेघर लोगों की जान चली गई है। उनकी मौत की वजह ठंड बताई जा रही है। इसी बीच भाजपा ने अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि केजरीवाल सरकार की लापरवाही से दिसंबर माह में ठंड से 162 बेघरों की मौत हम सभी दिल्लीवासियों के लिए न केवल शर्म की बात है बल्कि यह सरकार का अक्षम्य अपराध है और रैन बसेरों की कमी को लेकर उपराज्यपाल द्वारा दुसिब प्रमुख और अन्य अधिकारियों पर की गई सख्त कार्रवाई से साफ पता चलता है कि दुसिब में भारी भ्रष्टाचार है।
उन्होंने कहा है कि साल 2022 के आखिरी दिन मैं दिल्ली और देश की जनता का ध्यान बेघरों के प्रति अरविंद केजरीवाल सरकार की संवेदनहीनता की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि रैन बसेरों के झूठे राजनीतिक प्रचार में लिप्त होने के बजाय, यह बेहतर होगा कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में बेघरों के लिए रैन बसेरों में उचित सुविधा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए ताकि आने वाले समय में बेघरों की सुरक्षा की जा सके।
हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि यह खेद का विषय है कि देश की राजधानी में अरविंद केजरीवाल सरकार के बड़े-बड़े दावों के बावजूद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और दिल्ली के बेघरों के लिए काम करने वाले एक प्रमुख एनजीओ की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि पिछले 30 दिनों में दिल्ली में 162 बेघरों की ठंड या भूख से दिल्ली की सड़कों पर मौत हो चुकी है।
केजरीवाल सरकार की लापरवाही के कारण दिसम्बर माह में ठंड से 162 बेघरों की मौत न सिर्फ हम सभी दिल्लीवासियों को शर्मसार करती है बल्कि सरकार का अक्षम्य अपराध है। हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि 2018-19 की सर्दी में 779 मौतें, 2019-20 की सर्दी में 749 मौत, 2020-21 की सर्दी में 436 मौत और 2021-22 की सर्दियों में 545 बेघर लोगों की सड़कों पर मरने की पुष्टि भी दिल्ली पुलिस एवं एनजीओ के आंकड़े करते हैं। यह आंकड़े दिसम्बर-जनवरी माह के हैं। वहीं पार्टी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले तीन महीने से गरीबों को राशन नहीं दिया है और अब बेघरों की मौत की खबर साफ दिखाती है कि केजरीवाल सरकार संवेदनहीन सरकार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS