श्रद्धा हत्याकांड की जांच में जुटे 178 थाने, देहरादून में भी फेंके शव के टुकड़े, पूछताछ में आफताब ने खोले कई बड़े राज

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड (shraddha walker murder case) में दिल्ली पुलिस (delhi police) ताबड़तोड़ सनसनीखेज खुलासे कर रही है। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (aftab amin poonawalla) ने पुलिस से पूछताछ के दौरान कई बड़े राज खोले हैं, साथ ही अपनी आदतों के बारे में भी अहम खुलासे किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार आफताब ने पूछताछ में बताया कि वह गांजे और अन्य तरह के नशे का आदी है।
वही जांच में जुटी पुलिस को अब तक श्रद्धा के शरीर के बचे हुए टुकड़े नहीं मिल पाए हैं, इसलिए अब दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने एक विशेष आदेश जारी किया है। दिल्ली पुलिस के 15 जिलों के 178 थानों की पुलिस को इस साल मई से जुलाई तक उनके थाना क्षेत्र में कितनी अज्ञात लाश या लाश के टुकड़े मिले हैं, उन लाशों या लाश के टुकड़ों का रिजल्ट क्या रिजल्ट रहा। इसका तत्काल पता लगाने का आदेश दिया गया है।
यह प्रक्रिया इसलिए की जा रही है, क्योंकि श्रद्धा के शव के टुकड़े किसी अन्य जिले में तो नहीं पहुंचे हैं या हत्यारे ने उन्हें घटना स्थल से काफी दूर तो नहीं फेंक दिया है। वहीं आफताब ने पुलिस पूछताछ के दौरान श्रद्धा के शव के कुछ हिस्सों को देहरादून में फेंकने का भी दावा किया है। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस की एक टीम देहरादून भी भेजी गई है। इसके अलावा पूछताछ में आफताब (accused aftab) ने बताया कि वह नशे का आदी है।
खासकर गांजा पीने के नशे में अक्सर श्रद्धा उसे टोका करती थी. उसने पुलिस को बताया है कि श्रद्धा की हत्या वाले दिन यानी 18 मई को भी वह गांजा के नशे में था। दोनों में दिन भर झगड़ा होता था कि घर का खर्च चलाने और मुंबई में सामान दिल्ली लेकर कौन लाएगा। उस आफताब घर से निकला, गांजा पीया और वापस घर आ गया। आफताब ने पुलिस (delhi police) को बताया कि वह श्रद्धा को मारना नहीं चाहता था, लेकिन वह उस पर चिल्लाए जा रही थी। आफताब ने बताया कि उसे अचानक गुस्सा आया और गांजे के नशे में उसने श्रद्धा का गला इतनी जोर से दबाया कि उसने सांस लेना बंद कर दिया। आरोपी के मुताबिक उसने 18 मई की रात 9 से 10 बजे के बीच श्रद्धा की गला दबा कर हत्या की और रात भर उसकी लाश के पास बैठकर गांजे से भरी सिगरेट पीता रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS