पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर हमला करने और वर्दी फाड़ने के आरोप में 3 को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर हमला करने और वर्दी फाड़ने के आरोप में 3 को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
X
दिल्ली पुलिस के बताया कि बीते सोमवार को दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में रोहन और आशीष राघव नाम के आरोपी सड़क पर झगड़ा कर रहे थे।

दिल्ली में एक रोड एक्सीडेंट के बाद हुए झगड़े को रोकने गए एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने और उसकी वर्दी फाड़ने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है पुलिस ने बिजनेसमैन, उसके बेटे और बेटे के दोस्त को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस के बताया कि बीते सोमवार को दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में रोहन और आशीष राघव नाम के आरोपी सड़क पर झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान मौके पर पुलिसकर्मी भी पहुंच गया। और दोनों से झगड़ा बंद करने को कहा। उन्होंने पुलिसकर्मी को ही गालियां देकर पुलिसकर्मी से ही झगड़ा शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि इन दोनों ने पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी।

पुलिस ने आगे बताया कि रोहन के पिता अजय महिपाल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी पुलिसकर्मी को गालियां दी और उनसे झगड़ा किया। अजय महिपाल हरियाणा के सोनीपत में एक कंपनी का मालिक बताया जा रहा है। जबकि उसका बेटा रोहन और बेटे का दोस्त अनीष नोएडा के प्रतिष्ठित कॉलेज से मास कम्यूनिकेशन के छात्र हैं। इन तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ हो पुलिस ने दो वाहनों को भी जब्त किया है।

Tags

Next Story