खान मार्किट के रेस्टोरेंट से 419 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर बरामद, बिजनेसमैन समेत 3 सेलिब्रिटी की तलाश

खान मार्किट के रेस्टोरेंट से 419 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर बरामद, बिजनेसमैन समेत 3 सेलिब्रिटी की तलाश
X
दिल्ली की लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस ने बीते दिन एक रेस्टोरेंट बार और एक फॉर्म हाउस पर छापा मार 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे, रेस्टोरेंट के गिरफ्तार मैनेजर हितेष की निशानदेही पर 9 कंसंट्रेटर और बरामद किए गए है। ये ऑक्सीजन कन्स्टेटर दिल्ली के खान मार्केट के एक रेस्टोरेंट से बरामद हुए है।

Delhi Oxygen Crisis दिल्ली में ऑक्सीजन संकट बरकरार है। इसके बीच कालाबाजारी जमकर हो रही है। इसी को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं खान मार्केट (Khan Market) इलाके में 419 ज्यादा ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर बरामद ( Oxygen Concentrator Seized) किए गए हैं। इस कालाबाजारी (Black Marketing) में कई बड़े चेहरों के नाम शामिल है।

दिल्ली की लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस ने बीते दिन एक रेस्टोरेंट बार और एक फॉर्म हाउस पर छापा मार 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे, रेस्टोरेंट के गिरफ्तार मैनेजर हितेष की निशानदेही पर 9 कंसंट्रेटर और बरामद किए गए है। ये ऑक्सीजन कन्स्टेटर दिल्ली के खान मार्केट के एक रेस्टोरेंट से बरामद हुए है।

दिल्ली पुलिस को इस मामले में एक बड़े बिजनेस मैन और 3 सेलिब्रिटी की तलाश है। ये बिजनेस मैन और एक रेस्टोरेंट का मालिक है जहां से बड़ी तादात में ऑक्सीजन कन्स्टेटर बरामद किए गए है। पुलिस इन सभी आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।इससे पहले, बीते दिन लोधी कॉलोनी से चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने चारों के पास से 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किए हैं। ये लोग इनको 70 हजार रुपये से ज्यादा कीमत पर बेच रहे थे।

रेमडेसिविर बेचने के आरोप में निजी अस्पताल के नर्स समेत दो लोग गिरफ्तार

महंगी कीमतों पर रेमडेसिविर दवा बेचने के आरोप में एक निजी अस्पताल के पुरुष नर्स समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोहिणी निवासी अविचल अरोड़ा (30) और शालीमार बाग निवासी प्रदीप भारद्वाज के तौर पर हुई है। भारद्वाज शालीमार बाग में एक निजी अस्पताल से जुड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अरोड़ा को शाहबाद डेयरी इलाके से पकड़ा। उसके पास से रेमडेसिविर की दो शीशियां बरामद की गयीं।

Tags

Next Story