42nd BJP Foundation Day : स्थापना दिवस पर जेपी नड्डा ने PM को दिया आश्वासन, BJP को बताया गरीबों के आंसू पोंछने वाली पार्टी

42nd BJP Foundation Day : स्थापना दिवस पर जेपी नड्डा ने PM को दिया आश्वासन, BJP को बताया गरीबों के आंसू पोंछने वाली पार्टी
X
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पार्टी की छवि बदल गई और आज यह एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों के आंसू पोछती है और महिलाओं को सशक्त बनाती है।

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पार्टी की छवि बदल गई और आज यह एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों के आंसू पोछती है और महिलाओं को सशक्त बनाती है। पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) की समझ और मार्गदर्शन में भाजपा की छवि में बड़ा फर्क आया है।

भाजपा राष्ट्रवाद (BJP Nationalism) से भरी थी, लेकिन अब पार्टी की छवि भी बदल गई है। आज हम गरीबों की पार्टी हैं, समाज के आखिरी पायदान पर खड़े वयक्ति के लिए काम करने वाली पार्टी हैं, गरीब के आंखों से आए आंसू पोंछने वाली पार्टी हैं। नड्डा ने कहा कि भाजपा की छवि ऐसी पार्टी की बनी है जो गरीबों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाकर देश को आगे ले जाती है।

हाल ही में खत्म पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के नतीजों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ये नतीजे प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और कार्यक्रमों पर पूरी ताकत से भारत की जनता की मुहर हैं। पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) को बधाई देते हुए नड्डा ने कहा कि आज 12 राज्यों में भाजपा की सरकार है और 18 राज्यों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार है।

उन्होंने कहा कि आज हमारे पास 402 सांसद हैं और भाजपा 1988 के बाद राज्यसभा में 100 का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र पार्टी है। उन्होंने कहा, ''यह गर्व का अवसर है। यह हम सभी का सौभाग्य है कि हम प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में भाजपा (bjp) को इस तरह आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं।

आज हमारे विधायकों की संख्या 1379 है और हम हर राज्य में खुद को स्थापित करने की ओर बढ़ रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि उनके नेतृत्व में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता दिए गए लक्ष्यों को पूरा करेगा।

Tags

Next Story