दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,483 नए मामले, 28 मरीजों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकड़े

कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में तेजी से कमी आ रही है। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में 4483 नए मामले सामने आए, जबकि 28 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर पहले ही 7.41 प्रतिशत पर आ चुकी है। हालांकि शुक्रवार की संक्रमण दर 8.60 फीसदी के मुकाबले आज सिर्फ 7.41 फीसदी दर्ज हुआ।
दिल्ली हेल्थ स्टेट की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 4,483 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 8807 मरीजों को छुट्टी मिल गई। स्वास्थ्य विभाग ने 28 मरीजों की मौत की पुष्टि की है। संक्रमण के मामले कम होने की वजह से कई पाबंदियां भी हटा दिया गया है। संक्रमण दर पहले ही 7.41 फीसदी पर आ चुकी है।
हालांकि दिल्ली में मौतों में भी इजाफा हुआ है। दिल्ली में शुक्रवार को 4,044 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि 25 लोगों की जान चली गई। इन नए मरीजों के साथ यहां महामारी की शुरुआत से अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 18,23,815 हो गई है। वहीं शनिवार को घटकर 7.41 फीसदी पर आ गई। दिल्ली में 28 मरीजों की मौत के बाद कुल संख्या बढ़कर 25,797 हो गई। दिल्ली में अब तक 17,73,218 कोरोना को मात दे चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 39869 हो गई है। राजधानी में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। वहीं, मौतों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। हालांकि, संक्रमण दर पहले ही कम हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS