नोएडा में कोविड-19 के 85 नए मामले आये, आंकड़ा 6,776 पहुंचा

नोएडा में गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 85 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 6,776 हो गए। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनोज कश्यप ने बताया कि कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आने के बाद जनपद में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,776 हो गए।
इनमें से 5,939 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 794 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है। वायरस से अभी तक यहां 43 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक यहां 1,24,413 नमूनों की कोविड-19 की जांच हुई है। जनपद में मरीजों के ठीक होने की दर करीब 86.65 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर 0.63 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि पिछले 19 दिनों में यहां कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं पूरी भारत की बात करे तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 69,652 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 28 लाख को पार कर गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 20,96,664 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 73.91 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 28,36,925 हो गई है। वहीं वायरस से 977 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 53,866 हो गई। मृतक दर गिर कर 1.90 प्रतिशत हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS