Video : दिल्ली में सामने आई लूटपाट की दिल दहलाने वाली वारदात, पैसे नहीं देने पर पत्थरों से मार कर उतारा मौत के घाट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के संगम विहार (Sangam Vihar) इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां जन्मदिन पार्टी (Birthday Party) से घर लौट रहे दो युवकों से सात-आठ लड़कों ने लूटपाट के दौरान बड़े-बड़े पत्थरों से हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों को जमीन पर गिराकर तब तक मारते रहे जब तक कि दोनों बेहोश नहीं हो गए। इसके बाद आरोपियों ने कड़ाके की ठंड में दोनों को गहरी नाली में डाल दिया। घटना के बाद आरोपी पीड़ितों से तीन हजार रुपये (three thousand rupees) लूट कर फरार हो गया।
राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस ( Delhi Police) को दी। दोनों को एम्स (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Centre) में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान जतिन (Jatin) (24) के रूप में हुई है। गुरुवार को जब घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों (Senior Police Officers) का कहना है कि मामले के एक आरोपी रमजान अली (Ramzan Ali) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक संगम विहार (Sangam Vihar) स्थित एफ-ब्लॉक में जतिन परिवार के साथ रहता था। उनके परिवार में पिता प्रेमपाल, एक बड़ा भाई आदित्य और भाभी हैं।
स्वतः संज्ञान लेने वाले मीलॉर्ड कहाँ हो❓
— विक्रमादित्य नेतराम (@NetramKushwah) December 24, 2021
रमजान अली व उसके दोस्तों ने जतिन व पंकज को ईंट-पत्थर से पीट पीटकर नाले में फेंका, जतिन की मौत.
घटना दिल्ली के संगम विहार की pic.twitter.com/yZmlUw1seh https://t.co/Cy8qS8aAk5
फिलहाल जतिन बेरोजगार था। पिछले 19 दिसंबर को जतिन के दोस्त सचिन के भाई का जन्मदिन था। वह अपने दोस्त पंकज (Pankaj) के साथ बर्थडे पार्टी में गए थे। वहां से जतिन और पंकज देर रात करीब दो बजे पैदल अपने घर लौट रहे थे। सचिन के घर से निकलते ही सात-आठ लड़कों ने अचानक दोनों को कुछ दूर गली नंबर-3 में रोक दिया। एक युवक ने जतिन से जो कुछ भी उसके पास है उसे देने को कहा। इसी बात को लेकर जतिन का आरोपित से विवाद हो गया।
कहासुनी के दौरान आरोपी ने जतिन को जमीन पर गिरा दिया और कमर में बड़े-बड़े पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया। हमले के दौरान वह बेहोश हो गया। पंकज ने इसका विरोध किया तो उन पर भी जानलेवा हमला (Murderous Attack) किया गया। आरोपियों ने जतिन की जेब से तीन हजार रुपये व अन्य सामान निकाल कर गहरे नाले में फेंक दिया। पंकज को भी नाले में फेंक दिया गया। कुछ होश में आने से पंकज खुद नाले से बाहर आ गए।
इसके बाद उसने शोर मचाया और मदद मांगी तो कुछ राहगीर वहां पहुंच गए। बेहोशी की हालत में जतिन को राहगीर व्यक्ति ने नाले से बहार निकला और पुलिस व उसके परिजनों को सूचना दी. दोनों को इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर (AIIMS Trauma Center) ले जाया गया, जहां बुधवार को जतिन की मौत हो गई। गुरुवार को जब वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ तो पुलिस ने एक आरोपी रमजान की गिरफ्तारी की पुष्टि की। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश (Search for the accused) की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS