निहाल विहार में पत्नी और दो बच्चों की हत्या से फैली सनसनी, पति फरार

निहाल विहार में पत्नी और दो बच्चों की हत्या से फैली सनसनी, पति फरार
X
पुलिस की जांच में अभी तक यह निकलकर सामने आया है कि आरोपी उसका पति हो सकता है। क्योंकि वह घटना के बाद से ही फरार है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास तेज कर दी गई है।

दिल्ली के निहाल विहार में दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया । निहाल विहार में एक महिला और उसके दाे बच्चों की घर में हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को इस ट्रिपल मर्डर के मामले में पति पर शक है। क्योंकि हत्या के बाद से ही पति घर से भागा हुआ है।

फिलहाल सुबह इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस माैके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। इसके बाद पुलिस ने घर से प्रीति (28), बेटा (9) और पांच साल की बेटी के शव को बरामद कर लिया है। इस घटना के बाद से पूरे निहाल विहार इलाके में सनसनी फैल गई है।

दूर-दूर से लोग घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में जमा हो रहे है। वहीं पुलिस शक के आधार पर पति की तलाश कर रही है। वारदात वाली जगह से एक हथौड़ा मिला है जिससे आशंका है कि हत्या में उसका इस्तेमाल हुआ होगा।

पुलिस की जांच में अभी तक यह निकलकर सामने आया है कि आरोपी उसका पति हो सकता है। क्योंकि वह घटना के बाद से ही फरार है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास तेज कर दी गई है। उसे पकड़ने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस वारदात को कैसे अंजाम दिया गया।

Tags

Next Story