गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के चक्कर में फर्जी एयरफोर्स अफसर बना युवक, ऐसे खुल गई पोल और फिर...

दिल्ली | राजधानी दिल्ली (Delhi) से पुलिस ने आज एयरफोर्स स्टेशन (Airforce Station) में घुसने की कोशिश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। बाद में पूछताछ के दौरान युवक ने अपना ऐसा कारनामा बताया की, पुलिस के भी होश उड़ गए। गिरफ्तार किए गए युवक का नाम गौरव बताया जा रहा है, वह उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ का रहने वाला है।
गिरफ्तार युवक गौरव अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए एयरफोर्स की ड्रेस पहनकर प्रधानमंत्री आवास के निकट बने एयरफोर्स के स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहा था। युवक की बॉ़डी लैंगवेज को देख गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को युवक पर शक हुआ। सुरक्षाकर्मियों ने युवक को रोककर आईडी कार्ड मांगा तो वह घबरा गया, जिसके बाद युवक को गेट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की जांच के दौरान युवक ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए वर्दी पहनकर एयरफोर्स स्टेशन के भीतर सेल्फी लेना चाहता था। इस कारण उसने नकली वर्दी पहनकर एयरफोर्स स्टेशन के भीतर घुसने का प्रयास किया।
सेल्फी लेने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गौरव नाम के युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को झूठ बताया था कि वह एयरफोर्स में ऑफिसर (Airforce officer) है। लेकिन गर्लफ्रेंड को शक होता था कि वह झूठ बोल रहा है। गर्लफ्रेंड के सामने खुद को सही साबित करने के लिेए युवक ने नकली अधिकारी बनकर एयरफोर्स स्टेशन में सेल्फी लेने का प्लान बनाया। इसके लिेए उसने एयरफोर्स की वर्दी भी खरीद ली और उसे पहनकर एयरफोर्स स्टेशन में सेल्फी लेने भी पहुंच गया। युवक अपनी गर्लफ्रेंड के लिए सेल्फी क्लिक कर पाता, उससे पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तुगलक रोड थाना पुलिस ने युवक के ऊपर IPC की धारा 140, 170, 171, 449 और 447 केस तर्ज कर जांच शुरु कर दी है। यह पूरा घटनाक्रम 22 जुलाई के दिन घटित हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS