Aaley Mohammad Iqbal: जानें कौन हैं दिल्ली एमसीडी डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल

Aaley Mohammad Iqbal: जानें कौन हैं दिल्ली एमसीडी डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल
X
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के लिए मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने मेयर के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर पद के लिए आले इकबाल को उम्मीदवार बनाया है। जानिए कौन हैं आले मोहम्मद इकबाल?

दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत के बाद लोगों का ध्यान इसी बात पर केंद्रीत है कि MCD का मेयर और डिप्टी मेयर किसे बनाया जाएगा। इस बीच आम आदमी पार्टी शुक्रवार को मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों का नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए आले इकबाल को उम्मीदवार बनाया है।

एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव 6 जनवरी को होगा। इसमें आम आदमी के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेंगे। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को पीएसी की बैठक में नामों पर मुहर लगाई। इसके बाद मीडिया के जरिए लोगों को इसकी जानकारी दी गई। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में पीएसी की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में दोनों के नामों पर मुहर लगाई गई।

बता दें कि दिल्ली में 5 साल के एमसीडी कार्यकाल में पहला साल महिला मेयर के लिए आरक्षित रखा गया है। आगामी 6 जनवरी को एमसीडी की पहली बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी 250 पार्षद शपथ लेने वाले हैं। इसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और 6 सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव जाएंगे।

जानिए कौन हैं आले मोहम्मद इकबाल?

आले इकबाल दिल्ली के वार्ड 76 चांदनी महल से पार्षद चुने गए हैं। वह आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं। शोएब इकबाल 6 बार के विधायक हैं। वह दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। आले इकबाल का मुकाबला इस चुनाव में बीजेपी के इरफान मलिक और कांग्रेस के मोहम्मद हामिद से हुआ था। उन्होंने इस बार 17 हजार 134 वोटों के अंतर से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।

Tags

Next Story