AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, मनीष सिसोदिया के गढ़ में हारी आम आदमी पार्टी

Delhi MCD Election Result: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर ली है। भले ही MCD में भी आप (AAP) सरकार बनाने में कामयाब रही, लेकिन कई दिग्गज नेताओं के विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को लगभग सभी वार्डों पर हार का सामना करना पड़ा है।
आप नेता सत्येंद्र जैन के क्षेत्र में खिला कमल
आप नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूर बस्ती में 3 वार्ड में बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। यहां के सरस्वती विहार वार्ड संख्या 58 से भाजपा प्रत्याशी शिखा भरद्वाज, पश्चिम विहार वार्ड 59 से भाजपा के विनीत वोहरा और रानी बाग वार्ड 60 से ज्योति अग्रवाल ने आप प्रत्याशियों को हराकर जीत हासिल की है।
नजफगढ़ में आप के सभी प्रत्याशी हारे
दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) के विधानसभा क्षेत्र में कुल 4 वार्ड हैं। यहां 127 नजफगढ़ वार्ड से भाजपा के अमित खरखड़ी, 128 दिचाऊं कलां वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी नीलम, 129 रोशनपुरा वार्ड से देवेंदर बीजेपी ने जीत हासिल की है। जबकि 126 ईसापुर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।
मनीष सिसोदिया के गढ़ में 3 वार्ड पर बीजेपी की जीत
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज की कुल 4 में से 3 वार्ड पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। यहां 198-विनोद नगर से बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी, वार्ड 196 मयूर विहार-2 में बीजेपी प्रत्याशी बिपिन बिहारी और 199-मंडावली वार्ड से बीजेपी की शशि चांदना ने जीत दर्ज की है। जबकि 197-पटपड़गंज से आप प्रत्याशी सीमा ने जीत हासिल की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS