भाजपा के कूड़े के पहाड़ों का दर्शन कराएगी 'आप' की प्रचार गाड़ी

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रचार करने के लिए अनोखा तरीखा अपनाते हुए कूड़े के पहाड़ वाले प्रचार वाहनों को दिल्ली की जनता के बीच शुक्रवार को भेजा है। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने हरी झंडी दिखाकर इन प्रचार वाहनों को रवाना किया। राय ने कहा कि भाजपा के 15 साल के शासन की सबसे बड़ी उपलब्धि तीन कूड़े के पहाड़ों का दर्शन इन वाहनों के जरिए दिल्ली करेगी। दिल्ली में कूड़े के पहाड़ की गाड़ी जगह-जगह घूमकर भाजपा के 15 साल के शासन की पोल खोलेगी। लोगों से अपील है कि अगर कूड़ा चाहिए तो भाजपा को वोट दो और सफाई चाहिए तो आप को वोट दो। बता दें आप ने पहले चरण में शुक्रवार को 35 प्रचार वाहनों को चुनाव मैदान में उतारा है।
पूरी दिल्ली में आवाज उठ रही है कि इस बार एमसीडी में सरकार को बदला जाए
गोपाल राय और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने पार्टी मुख्यालय से एमसीडी चुनाव के लिए महत्वपूर्ण प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की अंदर एमसीडी चुनावों को लेकर चारों तरफ चर्चाएं तेज हो चुकी हैं। पूरी दिल्ली के अंदर से आवाज उठ रही है कि इस बार एमसीडी में 15 साल की भाजपा की कूड़ा-कूड़ा सरकार को बदला जाए। पूरी दिल्ली इसके लिए इकट्ठा हो रही है। आप ने पूरे 250 प्रत्याशी इसके लिए उतारे हैं। जिन्होंने क्षेत्र में पद यात्रा, जन संवाद अपने प्रचार को तेज किया है। भाजपा की 15 साल की सबसे बड़ी उपलब्धि माने जाने वाले तीन कूड़े के पहाड़ों का दर्शन आज से दिल्ली करेगी।
दिल्ली में कूड़े के पहाड़ की गाड़ी जगह-जगह घूमेगी। दिल्लीवासियों को याद दिलाएगी की 15 साल में भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी को सिर्फ कूड़ा कूड़ा किया है, उसको बदलना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पिछले 15 साल के शासन में ऐसी कोई गली नहीं बची है, जिनसे उन्होंने वसूली नहीं की है। ऐसे में भ्रष्टाचार को लेकर पूरी भाजपा घिर चुकी है। पूरी दिल्ली पूछ रही है आपने 15 साल में क्या किया। उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा इसके जवाब में कह रहे हैं कि हमने एक स्टिंग किया है। जबकि दिल्ली के लोग कह रहे हैं कि अपने 15 साल के कुशासन का जवाब दीजिए। इसलिए दिल्ली बदलाव चाह रही है। दिल्ली में बहुत बड़े मार्जिन से बदलाव करने जा रही है।
आप के प्रचार वाहन भाजपा के 15 साल के शासन की खोलेंगे पोल
राय ने कहा कि दिल्ली में पूरी ताकत के साथ केजरीवाल सरकार है जो कि बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल पर काम कर रही है। एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल जी की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में दिल्ली के लोगों से अपील है की वह अपने-अपने क्षेत्र से आप के पार्षद प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताकर भेजिए, ताकि उन क्षेत्रों में बेहतर काम हो सकें। आपका इलाका भी चमक सके। ऐसे में दिल्ली में आज से कूड़े के प्रचार वाहन पूरी दिल्ली में घूमेंगे। भाजपा के 15 साल के शासन की जगह-जगह जाकर पोल खोलेंगे।
डीडीसी दफ्तर भाजपा ने बौखलाहट में आकर किया सील
गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन ने दिल्ली की बहुत योजनाओं को अंजाम दिया है। यह भाजपा की बौखलाहट का परिणाम है कि जस्मिन शाह के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाकर दफ्तर सील करने के आदेश दिए गए कि वह आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता भी है। संबित पात्रा भाजपा के प्रवक्ता हैं और आईटीडीसी के चेयरमैन हैं, उनका दफ्तर सील नहीं हुआ। यह इस बात को दर्शा रहा है कि भाजपा पूरी तरह से बौखला गई है। उसको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। भाजपा से दिल्ली के लोग पूछ रहे हैं कि 15 साल में तुमने क्या किया। वह कह रहे हैं कि दिल्ली वासियों के लिए बेहतरीन योजनाएं बनाने वाले जस्मिन शाह का दफ्तर सील किया। भाजपा से कहना चाहता हूं कि मीडिया से कुछ भी बोल सकते हो। जब लोगों से वोट मांगने गलियों में जाओगे तो उनको जवाब देना होगा की 15 साल में क्या काम किया। जनता भाजपा से 15 साल का हिसाब लेगी और चुकता भी करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS