आप पार्षदों ने काम करना किया शुरू, साफ-सफाई पर दे रहे हैं विशेष ध्यान

दिल्ली नगर निगम में महापौर के चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों ने अपने अपने वार्डों में काम करना शुरू कर दिया है। पार्टी के वादे के अनुरूप पार्षद अपने वार्ड की साफ सफाई को लेकर अभी से कदम उठाना शुरू कर दिया है। कई वार्डों में देखा गया है कि जहां पहले सफाई कर्मचारी नदारद रहते थे अब सुबह सात बजे से ही सफाई कर्मचारी सड़कों पर साफ सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वार्ड 100 फतेह नगर की पार्षद रमिन्दर कौर ने अपने वार्ड को कूड़ा मुक्त करने की जंग शुरू कर दी है। वार्ड में लगे कूड़े के ढेरों को उन्होंने उठवाना शुरू कर दिया है। वहीं भाटी वार्ड 158 के निगम पार्षद सुंदर तंवर ने वार्ड के प्राइमरी स्कूलों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा साफ सफाई करवायी। वहीं वार्ड 104 सीतापुरी की पार्षद डिम्पल आहूजा ने भी सड़कों की सफाई सफाई का काम शुरू कर दिया है। वार्ड में जहां जहां पहले कूड़ा एकत्र होता था अब वहां हर दिन कूड़ा उठने लगा है। कूड़े को ढेर कहीं नहीं दिखायी पड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित सभी प्रत्याशी पार्टी लाइन को ध्यान में रखकर अभी से ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
सड़कों अब सुबह से ही दिखने लगे हैं सफाई कर्मचारी
दिल्ली नगर निगम में सत्ता बदलते ही सड़कों पर सफाई कर्मचारी सुबह से ही दिखने लगे हैं। कई वार्डों में देखा कि सफाई कर्मचारी सुबह से ही सड़कों को साफ करने के लिए आ जाते हैं। जिन गलियों में कभी झाड़ू लगती नहीं थी आजकल उन गलियों में भी झाडृ लगने लगी है। पहले निगम कर्मचारी मुख्य सड़कों को साफ कर अपना काम पूरा कर लेते थे लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद अब सफाई कर्मचारी भी पूरी स्फूर्ति के साथ काम करने में जुट गए हैं।
आप पार्षद रेखा ने निगम डिस्पेंसरी का किया निरीक्षण
महरौली से आम आदमी पार्टी की नवनिर्वाचित पार्षद रेखा महेंद्र चौधरी ने वार्ड के लिए काम करना शुरू कर दिया है। रेखा ने गुरुवार को महरौली में दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित डिस्पेंसरी का का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों एवं डॉक्टर से समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य मॉडल अब दिल्ली नगर निगम और डिस्पेंसरी में भी लागू होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS