AAP ने राष्ट्रपति से की विनय सक्सेना को LG पद से हटाने की मांग, लगाए ये आरोप

AAP ने राष्ट्रपति से की विनय सक्सेना को LG पद से हटाने की मांग, लगाए ये आरोप
X
Delhi: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को राष्ट्रपति से आपराधिक प्रवृत्ति के विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के एलजी पद से हटाने की मांग की है। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का कहना है कि एलजी विनय सक्सेना महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में दंगा फैलाने के आरोपी हैं।

Delhi: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को राष्ट्रपति से आपराधिक प्रवृत्ति के विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के एलजी पद से हटाने की मांग की है। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का कहना है कि एलजी विनय सक्सेना महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में दंगा फैलाने के आरोपी हैं और उन्होंने पेशी से बचने के लिए कोर्ट को चिट्ठी लिखकर गुमराह किया है। 2002 से एलजी विनय सक्सेना पर साबरमती आश्रम में दंगा-मारपीट करने का मुकदमा चल रहा है। इसमें वो आरोपी नंबर-4 हैं। कोर्ट ने एलजी विनय सक्सेना को 9 मार्च को पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। इस पर एलजी ने कोर्ट को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि मेरा ओहदा और पद दूसरे राज्यों के राज्यपाल व केंद्र शासित राज्यों के एलजी से भी बड़ा है। इसलिए मुझे कोर्ट में पेशी से छूट दी जाए।

उन्होंने कहा कि एलजी शायद गलतफहमी में हैं। अगर उनको छूट होती तो न्यायाधीश को भी ये बात पता होती और वो समन नहीं करते। मैंने राष्ट्रपति से अपील की है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए एलजी विनय सक्सेना को कोर्ट की प्रक्रिया में शामिल होने का निर्देश दिया जाए। संजय सिंह ने कहा कि अगर एलजी पद पर बैठा एक व्यक्ति कोर्ट को गुमराह कर रहा है, तो उसे अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है।

आप की वरिष्ठ नेता रीना गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में अभी तक एलजी पद पर सेवानिवृत्त आईएएस या आईपीएस अधिकारी रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने महिला का उत्पीड़न करने के आरोपी को दिल्ली का एलजी बनाया है। जब भी हम अपने घर में कोई नौकर रखते हैं, तो पुलिस से उसका सत्यापन कराते हैं, लेकिन पीएम मोदी ने एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को ही दिल्ली वालों की सुरक्षा करने के लिए भेज दिया। जिस व्यक्ति के उपर महिला उत्पीड़न का आरोप है, वो दिल्ली की सुरक्षा कैसे करेगा। इसी वजह से पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ रोजाना अपराध बढ़ते जा रहे हैं। मैं राष्ट्रपति से अपील करती हूं कि ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को दिल्ली के एलजी पद से हटाया जाए।

Tags

Next Story