AAP चलाएगी 'मैं भी केजरीवाल' अभियान, दिल्ली के 2600 पोलिंग स्टेशन पर करेगी 'जन संवाद'

AAP चलाएगी मैं भी केजरीवाल अभियान, दिल्ली के 2600 पोलिंग स्टेशन पर करेगी जन संवाद
X
Mai Bhi Kejriwal Campaign: दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर अब आप मैं भी केजरीवाल अभियान चलाएगी।

Mai Bhi Kejriwal Campaign: दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी 'Mai Bhi Kejriwal' अभियान चलाकर लोगों बीच जाएगी और जन संवाद करेगी।

इसको लेकर आज गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश संयोजक गोपाल राय और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। इस अभियान के तहत लोगों से उनकी राय भी ली जाएगी।

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र, AAP सरकार के कामों को रोक रही है और हमारी पार्टी को खत्म करने की साजिश रच रही है। फर्जी भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए जा रहे हैं और हमारे नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है।

लोगों से लिए जाएंगे सुझाव - गोपाल राय

गोपाल राय ने कहा कि वह अब सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर से हम दिल्ली के सभी 2600 मतदान केंद्रों पर 'मैं भी केजरीवाल' हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। हमारी टीमें घर-घर जाएंगी और सुझाव मांगेंगी। उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान के तहत लोगों से सुझाव लिए जाएंगे कि गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल को क्या करना चाहिए। क्या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए। यह अभियान 20 दिसंबर तक चलेगा।

बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन पहले ही जेल में बंद हैं। वहीं, दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई के बाद ईडी ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा। इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है।

यह भी पढ़ें:-

Tags

Next Story