AAP नेता मुकेश टोकस को रेप के आरोप में किया गया गिरफ्तार, BJP का बयान - आम आदमी पार्टी के कई नेता ऐसे आरोपों में शामिल

AAP नेता मुकेश टोकस को रेप के आरोप में किया गया गिरफ्तार, BJP का बयान - आम आदमी पार्टी के कई नेता ऐसे आरोपों में शामिल
X
आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश टोकस को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वो शादी का झांसा देकर दो बच्चों की मां के साथ दो सालों से यौन शोषण कर रहे थे।

आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश टोकस को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वो शादी का झांसा देकर दो बच्चों की मां के साथ दो सालों से यौन शोषण कर रहे थे। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी हमेंशा से अपने आरोपित नेताओं को घृणित अपराधों से बचाती रही है।

ये है मामला

बिहार के मोतिहारी की 25 वर्षीय महिला मुनिरका में अपने दो बच्चों के साथ किराए के घर में रहती है। दो साल पहले मुकेश टोकस से उसकी मुलाकात हुई। उस वक्त मुकेश ने बताया था कि उसकी पत्नी अब इस दुनिया में नहीं है। इस तरह से धीरे-धीरे उसने महिला को अपने झांसे मे ले लिया।

महिला ने कहा कि हाल ही में पता लगा कि उसकी पत्नी जिंदा है और उसके बच्चे भी हैं। लेकिन वो दो सालों से मेरे साथ झूठ बोलकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला ने कहा कि जब उसे पता लगा कि मैं उसकी सच्चाई जान गई हूं तो वो मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बीजेपी ने लगाया आरोप

बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कई नेता ऐसे अपराधों में शामिल हैं। लेकिन पार्टी हमेंशा से अपने नेताओं को बचाने की कोशिश करती आ रही है। बीजेपी ने कहा कि एक तरफ आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली में महिलाओं को सुरक्षा दिलाने की बात करते हैं। दूसरी तरफ उनके नेता ही महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं। बीजेपी ने कहा कि मुकेश टोकस पर ऐसे आरोप के बाद भी अरविंद केजरीवाल चुप हैं। मुख्यमंत्री को ऐसे अपराधों और मुकेश टोकस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Tags

Next Story