आप नेता संजय सिंह का बयान, बोले- खट्टर और योगी सरकार के दबाव में उपराज्यपाल ने बदला फैसला

दिल्ली सरकार के फैसले को पलटने के बाद आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उपराज्यपाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने हरियाणा की खट्टर सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दबाव में यह फैसला लिया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान आप नेता संजय सिंह ने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल के द्वारा दिल्ली के अस्पताल सिर्फ दिल्ली वालों के लिए नहीं बल्कि सबके लिए होंगे। यह फैसला हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारों के दबाव में लिया गया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों का जीवन सुरक्षित रहे इसके लिए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया था। लेकिन खट्टर सरकार और योगी सरकार के दबाव में फैसला बदला गया। क्योंकि उनकी स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल फेल है।
जानकारी के लिए बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के उस फैसले को खारिज कर दिया। जिसमें कहा गया था कि बाहर से आने वाले लोगों का दिल्ली में इलाज नहीं होगा। वहीं दूसरी तरफ इससे पहले दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करके कहा था कि कोरोना संकट के दौरान दिल्ली के अस्पतालों में दिल्ली के रहने वालों का इलाज होगा।
बाहर से आने वालों का इलाज नहीं होगा। बाहर से आने वाले लोगों का इलाज सिर्फ केंद्र सरकार के अस्पतालों में होगा। जिसमें एम्स, सफदरजंग जैसे अस्पताल आते हैं। उपराज्यपाल के इस फैसले को पलटने के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की और खुद सीएम केजरीवाल ने भी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS