आप नेता ने एलजी पर कसा तंज : आज स्कूल प्रिंसिपल साहब छुट्टी पर हैं क्या

आप नेता ने एलजी पर कसा तंज : आज स्कूल प्रिंसिपल साहब छुट्टी पर हैं क्या
X
दिल्ली में बुधवार को एक लड़की पर हुए एसिड हमले के बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना पर तंज कसते हुए कहा कि आज स्कूल प्रिंसिपल साहब छुट्टी पर हैं क्या।

नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को एक लड़की पर हुए एसिड हमले के बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना पर तंज कसते हुए कहा कि आज स्कूल प्रिंसिपल साहब छुट्टी पर हैं क्या। उन्होंने उपराज्यपाल से कहा कि दिल्ली सरकार के कामों में दखल देने के बजाय आप अपने काम पर ध्यान दीजिये।

गौरतलब है कि पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय लड़की पर बाइक सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों ने फेंके एसिड के मामले पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल पर तंज कसा। सौरभ ने दिल्ली में लड़की पर हुए एसिड हमले के बाद ट्वीट किया कि अब एली साहब कोई चिट्ठी नहीं लिखेंगे। कोई लव लेटर नहीं भेजेंगे पुलिस कमिश्नर को और उससे पहले मीडिया को। कोई जवाबदेही नहीं। अब किसी को कोई नैतिक शिक्षा नहीं देंगे। आज स्कूल प्रिंसिपल साहब छुट्टी पर हैं क्या। वहीं दूसरे ट्वीट में सौरभ ने कहा कि एलजी साहब आपके पास पुलिस दिल्ली है और रोज़ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली सरकार के कामों में दखल देने के बजाय आप अपने काम पर ध्यान दीजिये। आपके आने के बाद दिल्ली में अपराध बढ़ते जा रहे हैं।

Tags

Next Story