AAP नेताओं ने तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया की हत्या की जताई आशंका, जेल विभाग ने बताया निराधार

AAP नेताओं ने तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया की हत्या की जताई आशंका, जेल विभाग ने बताया निराधार
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। इस बाबत आप के नेताओं ने कहा कि जेल में सिसोदिया की हत्या हो सकती है। इन आरोपों को जेल प्रशासन को निराधार करार दिया हैा

दिल्ली की आबकारी नीति के मामले में रोज नए मोड़ सामने आ रहे हैं। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में भेज दिया गया है। इसके बाद आप पार्टी ने अपने नेता मनीष सिसोदिया की जान को खतरा बताया है। इसके बाद तिहाड़ जेल के वरिष्ठ अधिकारियों का बयान आया है कि ये सभी आरोप निराधार हैं। उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने क्या कहा

तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बताया कि मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अलग वार्ड सौंपा गया है। इसके साथ ही कहा कि सिसोदिया को सीजे-1 वार्ड में रखा गया है। उनके वार्ड के आसपास कम से कम कैदी है। साथ ही कहा कि जेल के अंदर सिसोदिया के वार्ड के पास ऐसे कैदी हैं जो गैंगस्टर नहीं है।

सिसोदिया को एक ऐसा वार्ड दिया गया है जहां पर वे आसानी से विपश्यना कर सकते है और गीता पढ़ सकते है। इसके आगे अधिकारियों ने कहा कि उनके बैरक के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

आप नेताओं ने लगाया था आरोप

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि मनीष सिसोदिया की जेल में हत्या हो सकती है और कहा कि मनीष सिसोदिया के साथ आपकी क्या दुश्मनी है, जब अदालत ने उन्हें मेडिटेशन करने की अनुमति कोर्ट ने दे दी है, तो आदेश का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है इसके साथ ही कल मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप हमें दिल्ली में नहीं हरा सकते थे। आप हमें एमसीडी चुनावों में नहीं हरा सकते थे। आपकी तमाम साजिशों के बावजूद, हमारे उम्मीदवार मेयर और डिप्टी मेयर पदों पर चुने गए। अब आप हमारे नेता की हत्या कराना चाहते हैं।

Tags

Next Story