SC पहुंचा मेयर चुनाव का मामला, AAP की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने दाखिल की याचिका, भाजपा ने कसा तंज

राजधानी दिल्ली मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) का मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है। दरअसल आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की मेयर पद की उम्मीदवार डॉक्टर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। शैली ओबेरॉय ने समयबद्ध तरीके से मेयर के चुनाव की मांग को लेकर याचिका दायर की है।
इसके बाद अब कोर्ट इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को कर सकता है। वहीं, दूसरी ओर ओबेरॉय के कोर्ट जानें को लेकर भाजपा ने आप पर निशाना साधा है। भाजपा के प्रवक्ता शंकर कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी मेयर के चुनाव से भाग रही है। वह पहले सदन में हंगामा करती हैं और अब कोर्ट जा रही हैं। पता नहीं कोर्ट को फैसला आने में कितना समय लगेगा।
हालांकि सामान्य तौर पर पीठासीन अधिकारी किसी भी दिन सदन बुला सकता था, लेकिन अब कोर्ट आने के बाद फैसला आने में एक-दो महीने का समय लग सकता है। कोर्ट में जाना उनकी मेयर चुनाव (Mayor Election) में देरी करने की चाल है, क्योंकि आप बहुमत के बारे में निश्चित नहीं हैं।
दरअसल, मेयर के चुनाव में लगातार हो रही देरी को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को यह कदम उठाना पड़ा है। अब तक यह परंपरा थी कि निगम सदन की पहली बैठक में ही मेयर का चुनाव हो जाता था, इस माह में दो बार सदन की बैठक हो चुकी है, लेकिन मेयर का चुनाव नहीं हो सका। दोनों बार हंगामे के चलते इसे टालना पड़ा है। दो दिन पूर्व हुई बैठक में भी प्रोटेम स्पीकर ने अगली बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी है। आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी का चुनाव (MCD Election) 4 दिसंबर को हुआ था, नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS