AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने घोषित किया बैड करैक्टर, 18 मामले दर्ज

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक को खराब चरित्र (bad character) घोषित किया है। जानकारी के मुताबिक 30 मार्च को डीसीपी (DCP) ने विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को बैड कैरेक्टर (Bad Character) बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अमानतुल्लाह के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस का दावा है कि अमानतुल्लाह हबीचुअल ऑफेंडर (Amanatullah Habitual Offender) है। इनके खिलाफ जमीन हड़पने और मारपीट करने का मामला दर्ज है। 28 मार्च को एसएचओ (SHO) जामिया नगर (Jamia Nagar) की ओर से अमानतुल्ला खान को बंडल ए का बैड कैरेक्टर बनाने का प्रस्ताव जारी किया गया था। जिसे डीसीपी ने 30 मार्च को मंजूरी दी थी।
आपको बता दें दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को ओखला से गिरफ्तार किया है। उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के नगर निकायों ने विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान मदनपुर खादर इलाके में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। विरोध प्रदर्शन में अमानतुल्लाह खान भी मौजूद थे।
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक मदनपुर खादर इलाके (Madanpur Khadar Area) में स्थानीय लोगों ने बुलडोजर रोकने की कोशिश की और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि वैध इमारत को भी तोड़ा जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने अमानतुल्ला खान समेत कई अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें भी गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS