आप विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, वक्फ बोर्ड भर्ती मामले में मिली जमानत

आप विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, वक्फ बोर्ड भर्ती मामले में मिली जमानत
X
आम आदमी आदमी के लिए आज एक राहत की खबर आई है। विधायक अमानतुल्लाह खान को कथित वक्फ बोर्ड भर्ती घोटाले में जमानत मिल गई है।

आम आदमी पार्टी के लिए आज बड़ी राहत भारी खबर आई है। राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में हुए कथित घोटाले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को जमानत (Bail) दे दी है। इस मामले में कल सुनवाई हुई थी, जिसके बाद अदालत के फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था। इससे पहले सोमवार को अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आज अमानतुल्लाह खान को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करना का फैसला दिया गया है। इस फैसले को अमानतुल्लाह खान और आम आदमी पार्टी दोनों के लिए बड़ी रहत माना जा रहा है। वहीँ अमानतुल्लाह खान के करीबी कौशर इमाम सिद्दकी उर्फ लड्डन को दो दिनों की हिरासत में भेज दिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कौशर इमाम सिद्दकी को अमानतुल्लाह खान का फण्ड मैनेजर बताते हुए पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की मांग की थी। ACB का कहना था कि कौशर इमाम सिद्दकी से पूछताछ कर वे पैसे के आने-जाने का स्त्रोत का पता कर सकते हैं।

ACB ने 16 सितंबर को किया था गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बीते 16 सितंबर को अमानतुल्लाह खान के घर समेत उसके कई साथियों के ठिकानों पर छापा मारा था। अमानतुल्लाह खान पर आरोप थे की इन्होंने दिल्ली वफ्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष रहते समय नियमों का पालन न करते हुए 32 लोगों को वक्फ बोर्ड में भर्ती किया था। छापेमारी के दौरान ACB को अमानतुल्लाह खान के साथियों के ठिकानों से भारी मात्रा में कैश और अवैध हथियार बरामद किये थे। वहीँ एक ठिकान पर छापेमारी करते समय ACB की टीम के साथ बदसलूकी और धक्कामुक्की भी हुई थी।

Tags

Next Story