आप विधायक आतिशी ने अमित शाह से पूछा सवाल, बोलीं- क्या सुकेश को जेल से छुड़वाकर BJP जॉइन कराएंगे

आप विधायक आतिशी ने अमित शाह से पूछा सवाल, बोलीं- क्या सुकेश को जेल से छुड़वाकर BJP जॉइन कराएंगे
X
आप विधायक आतिशी मार्लेना ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया। कहा कि भाजपा चुनाव हार रही है तो महाठग सुकेश चंद्रशेखर का सहारा ले रही है। उन्होंने अमित शाह का नाम लेकर भी तीखे हमले किए। पढ़िये रिपोर्ट...

आम आदमी पार्टी ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर (sukesh chandrashekhar) के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को घेरते हुए भाजपा (BJP) को भी निशाने पर लिया है। पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना (MLA Atishi Marlena) ने प्रेस कांफ्रेंस (Press Confrence) करके भाजपा पर हमला बोलते हुए शाह भी गंभीर आरोप लगाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतिशी मार्लेना ने कहा कि सीबीआई (CBI), ईडी (ED), इनकम टैक्स (Income Tax), LG और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के फेल होने के बाद 'आप' पर झूठे आरोप लगाने के लिए भाजपा को महाठग सुकेश चंद्रशेखर का सहारा लेना पड़ा है। भाजपा को गुजरात (Gujarat) और दिल्ली में चुनाव जीतने का कोई भी तरीका नजर नहीं आ रहा, इसलिए देश के सबसे बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर को अपना स्टार प्रचारक (Star Campaigner) बना लिया है। बीजेपी दिल्ली के साथ-साथ गुजरात में भी बुरी तरह चुनाव हारने वाली है।

उन्होंने आगे कहा कि BJP के लिए सुकेश चंद्रशेखर महाठग है या सत्यवादी हरिश्चंद्र? उनकी बातों को अगर सच माने तो सुकेश चंद्रशेखर ने अमित शाह के लिए 200 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की बात कही थी। उन्होंने पूछा कि गृह मंत्री अमित शाह जी बताएं कि वो 200 करोड़ रुपये कहां है? आतिशी ने आगे कहा कि हमारे भाजपा से दो सवाल हैं। सुकेश चंद्रशेखर ठग है या या सत्यवादी हरिश्चंद्र है। आतिशी ने भाजपा से अगला सवाल पुछा कि क्या सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल से छुड़वाकर जेपी नड्डा (JP Nadda) जी और अमित शाह जी भाजपा जॉइन कराने वाले हैं।

भाजपा ने दिया केजरीवाल को ऑफर

प्रेस कांफ्रेंस में ही आप विधायक दिलीप पाण्डेय (Dilip Pandey) ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पहले मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को CM बनाने का ऑफर दिया था। अब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) को ऑफर दिया है कि अगर वे गुजरात जाकर प्रचार ना करें तो सतेन्द्र जैन (Satendra Jain) को छोड़ देगी और मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार नहीं करेगी। केजरीवाल ने भाजपा के ऑफर को ठुकरा दिया तो मनीष सिसोदिया के PA के घर रेड डलवा दी।

Tags

Next Story