दिल्ली वालों! शान से बोलो अपने शहर पर बने ये टॉप 10 दमदार डायलॉग्स, जो पर्दे पर रहे सुपर-डुपर हिट

दिल्ली दिलवालों की है.... यहां जो भी आता है। इस शहर का होकर रह जाता है। दिल्ली न सिर्फ आम लोगों के लिए पंसदीदा जगह है। बल्कि बॉलीवुड सितारों को भी दिल्ली काफी भाती है। सीरियल्स हो या फिर मूवी दिल्ली का खूबसूरत जगह आपको देखने को मिल ही जाती है। लेकिन हम यहां दिल्ली की जगहों की नहीं, बल्कि दिल्ली पर बने डायलॉग्स की बात करेंगे। हर मूवीज की जान उनके डायलॉग्स होते है। कुछ डायलॉग्स सुपरहिट हो जाते है और कुछ लोगों के नोटिस में भी नहीं आते। आज हम आपको दिल्ली पर बने उन सुपरहिट डायलॉग्स को बताएंगे, जिन्हें सुन लोगों ने थियेटर पर सीटियां बजाई।
'दिल्ली 6' (Delhi 6)
'ये दिल्ली है मेरे यार... बस इश्क मोहब्बत प्यार...'
'नो वन किल्ड जेसिका' (No One Killed Jessica)
'लोग कहते है मुंबई इज अबाउट मनी.... बट दिल्ली इड अबाउट पावर'
'बीए पास' (B.A. Pass)
'ये दिल्ली है, यहां हर कोई चोर है... यहां अच्छे टाइम में प्लॉट काटे है, बुरे टाइम में जेब और खराब टाइम में गले'
'देव डी' (Dev D)
दिल्ली में बिल्ली मार लो, खा लो... पालो नहीं... बहुत महंगा पड़ता है।
'शुभ मंगल सावधान' (Shubh Mangal Saavdhan)
'दिल्ली के लड़कों के बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए... फालतू में एक्सपेक्टेशन बढ़ जाती है'
'चाची 420' (Chachi 420)
'चांदनी चौक में चांदनी रात में चाची ने चाचा को चांदी के चमचे से चटनी चटाई'
'मिक्की वायरस' (Mickey Virus)
'मालवीय नगर के जेम्स बॉन्ड... तुम क्या बॉडी लैग्वेज पढ़ते हो ?'
'हिम्मवाला' (Himmatwala)
'ये दिल्ली की पार्लियामेंट नहीं है, हमारी पार्लियामेंट है... यहां वही आदमी बोलेगा, जिसे हम सवाल पूछेंगे'
'बेफ्रिकरे' (Befikre)
'दिल्ली वाले दिल के मामले में कमजोर हो सकते है... डेयर के मामले में नहीं'
'वीरे की वेडिंग' (Veerey Ki Wedding)
'पूरी दिल्ली में ऐसी मिठाई नहीं मिलेगी... लेकिन इस मिठाई में है ना... आपको पूरी दिल्ली मिल जाएगी'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS