आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ACB का छापा, वक्फ बोर्ड की भर्ती में घोटाले का आरोप

आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ACB का छापा, वक्फ बोर्ड की भर्ती में घोटाले का आरोप
X
आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ACB की रेड चल रही है। अमानतुल्लाह खान को आज ACB ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की है।

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) का है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर छापा मारा है। अमानतुल्लाह खान के घर के अलावा 4 और ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। ACB ने खान से पहले पूछताछ की फिर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक एक ठिकाने से गैर लाइसेंसी (Unlicensed) हथियार और लाखों का कैश भी मिला है।

क्या है मामला

आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप हैं कि दिल्ली वफ्फ़ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए साल 2020 में उन्होंने अनियमितता बरतते हुए अस्थाई तरीके से लोगों की भर्ती की थी। इस मामले में उनके खिलाफ FIR भी की गई थी। इसी पूछताछ के लिए ACB ने उन्हें आज बुलाया था। इसको लेकर अमानतुल्लाह खान ने कल एक ट्वीट भी किया था।

पूछताछ के बाद उनके पांच ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों के अनुसार छापेमारी में अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली के घर से एक विदेशी पिस्टल मिली है, जोकि गैरलाइसेंसी है। इसके अलावा 12 लाख रुपये कैश मिलने की बात भी सामने आई है।

खान ने क्या कहा

वहीं इस मामले में विधायक का कहना है कि भर्ती में सभी नियमों का पालन किया गया है। इन्होंने जो भी दस्तावेज मांगे थे वो जमा करा दिए गये हैं। इन लोगों पर मेरे खिलाफ कार्रवाई करने का प्रेशर है। मेरे खिलाफ 23-24 FIR की हुई हैं।

Tags

Next Story