Road Accident: एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक हादसे में भाजपा नेता और उनकी पत्नी की मौत, शादी समारोह में शामिल होने के लिए हुए थे रवाना

भारतीय जनता पार्टी के लिए आज एक्सप्रेस वे से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने परिजनों का सूचित कर दिया है। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता संदीप शुक्ला और उनकी पत्नी अनीता की रविवार सुबह एक्सप्रेस वे पर ठठिया के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। शुक्ला परिवार के साथ शादी समारोह में प्रतापगढ़ जा रहे थे।
संगम विहार में परिवार संग रहते थे संदीप शुक्ला
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के संगम विहार में रहने वाले भाजपा प्रवक्ता संदीप शुक्ला (45) और उनकी पत्नी अनीता शुक्ला (42) परिजनों के साथ शादी समारोह में भाग लेने प्रतापगढ़ जा रहे थे तभी ठठिया के कट के निकट एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार सवार शुक्ला व उनकी पत्नी अनीता शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों की मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज
वहीं उनके पुत्र सिद्धार्थ शुक्ला (10), अभिनव शुक्ला (6) और आरव शुक्ला (3) और पड़ोसी अमित कुमार (19) और आर्यन शर्मा (23) घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ठठिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और परिजन को घटना की सूचना दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS